26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साहिब बीवी और गैंगस्टर पार्ट तीन की टीम शूटिंग के लिए पहुंची बीकानेर, जिम्मी शेरगिल ने शूट किए कोर्ट के सीन

वेटरनरी कॉलेज के म्यूजियम में तिग्मांशु धूलिया निर्देशित हिंदी फिल्म साहिब बीवी और गैंगस्टर पार्ट तीन के कई दृश्यों की शूटिंग हुई।

2 min read
Google source verification
Saheb Biwi aur Gangster 3

वेटरनरी कॉलेज के म्यूजियम में गुरुवार को तिग्मांशु धूलिया निर्देशित हिंदी फिल्म साहिब बीवी और गैंगस्टर पार्ट तीन में उत्तरप्रदेश की पृष्ठ भूमि पर आधारित कई दृश्यों की शूटिंग हुई। जिसमें म्यूजियम को उत्तरप्रदेश के देवगढ़ जिले के न्यायालय का सेट बनाया गया।

Saheb Biwi aur Gangster 3

इस दौरान जिम्मी शेरगिल पर मर्डर के केस के दौरान कोर्ट में पेश हुए। इसमें जिम्मी शेरगिल के साथ अभिनेता जाकिर हुसैन भी थे। दोनों अभिनेता सीन के दौरान साथियों के साथ गाडि़यों में कोर्ट पहुंचे और कोर्ट की सीढि़यों पर लोगों की तरफ देखकर कोर्ट के अंदर चले गए। कई घंटों की शूटिंग के बाद वह बाहर आए।

Saheb Biwi aur Gangster 3

इस दौरान कोर्ट परिसर में बाहर बाजार का सेट भी बनाया गया है। वकीलों की बैठने की सीटों आदि को रखा गया। शूटिंग 5 अक्टूबर तक बीकानेर तथा बाद में जोधपुर में होगी।

Saheb Biwi aur Gangster 3

फिल्म में अहम भूमिका निभाने अभिनेता संजय दत्त आगामी दो-तीन दिन में बीकानेर आएंगे। वे यहां कुछ दिनों तक शूटिंग में हिस्सा लेंगे।

Saheb Biwi aur Gangster 3

शूटिंग में हिस्सा लेने के लिए अभिनेता कबीर बेदी व दीपक तिजोरी अपनी पत्नियों के साथ देर रात बीकानेर पहुंचे। वे यहां मुंबई से सीधा बीकानेर में लालगढ़ होटल में पहुंचे।