
salute to talent
बीकानेर . राजस्थान पत्रिका के शैक्षणिक अनुभाग और सिंथेसिस इंस्टीट्यूट के साझे प्रयास से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए पत्रिका इन एजूकेशन 'सेल्यूट टू टेलेन्टÓ सम्मान समारोह आयोजित कर रहा है।
रविवार को स्थानीय रविन्द्र रंगमंच पर होने वाले सम्मान समारोह में वरीयता सूची में स्थान बनाने वाले राजस्थान बोर्ड व सीबीएसई के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न, मेडल सहित विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। श्रेष्ठ परिणाम देने वाली संस्थानों के प्रधानों को भी सम्मानित किया जाएगा। समारोह से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए ९३५१२०५५२३ पर सम्पर्क किया जा सकता है।
ढाई लाख के पुरस्कार
वर्ष 2017-18 में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व सीबीएसई परीक्षाओं में कक्षावार पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को १5 हजार रुपए का नकद पुरस्कार मस्त मंडल द्वारा दिया जाएगा। संस्था के संरक्षक महावीर रांका ने बताया कि इसके अलावा 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को 1100 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं राठी एंड राठी ग्रुप के समाजसेवी जुगल राठी ने जिले में कक्षावार दूसरे स्थान पर रहने वाले सभी विद्यार्थियों को 5 हजार रुपए देने की घोषणा की।
ये हैं सहयोगी
कार्यक्रम के सहयोगी बीकाजी ग्रुप, महावीर रांका चेयरमैन यूआईटी, जुगल राठी अध्यक्ष बालकिशन राठी चैरिटेबल ट्रस्ट, बंसल ड्रेसेज रहेंगे।
पुष्करणा समाज की 196 प्रतिभाएं सम्मानित
बीकानेर. पुष्करणा वेलफेयर बोर्ड के तत्वावधान में रविवार शाम को किराड़ू बागेची में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान शैक्षिक, खेल जगत की 196 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द आचार्य ने बताया कि तेजस्वी समारोह में १०वीं के 87 विद्यार्थी, 12वीं के 79, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में 18 एवं राष्ट्रीय स्तर के खेलों के 12 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
पहला सुख निरोगी काया
समारोह में शामिल अरुण ऋषि ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया होता है, इस सुख से हम कई अन्य सुखों को प्राप्त कर सकते हैं। डॉ .एसपी पुरोहित ने प्रतिभावान बच्चों को एकाग्रचित होकर परीक्षाओं की तैयारी के गुर बताए। डॉ. श्रीलाल मोहता ने स्वस्थ्य प्रतियोगिता और जीवन आनन्द के विचार साझा किए।
कार्यक्रम में डॉ. अनिला पुरोहित, डॉ.विजय शंकर बोहरा, शिवशंकर व्यास, महेश पुरोहित, उमेश थानवी, डॉ. सुधांशु व्यास, सुनील व्यास, सुरेश पुरोहित, जयशंकर व्यास, मोहन किराड़ू, हरीश व्यास, बीजी बिस्सा, त्रिलोक पुरोहित, हेमंत रंगा सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोगों ने भागीदारी निभाई।
Published on:
03 Jul 2018 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
