नोखा. स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला हुई। कार्यशाला में विकास अधिकारी विनेश कुमार ने स्वच्छता सर्वेक्षण के बिंदुओं की जानकारी दी। विकास अधिकारी ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत केंद्र की टीम 10 ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण करेगी जो स्वच्छता सर्वेक्षण के बिन्दुओं की जांच करेगी।
नोखा. स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला हुई। कार्यशाला में विकास अधिकारी विनेश कुमार ने स्वच्छता सर्वेक्षण के बिंदुओं की जानकारी दी। विकास अधिकारी ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत केंद्र की टीम 10 ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण करेगी जो स्वच्छता सर्वेक्षण के बिन्दुओं की जांच करेगी।
गौरतलब है कि पूर्व में बीकानेर जिले ने स्वच्छता सर्वेक्षण में देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। कार्यशाला में बीईओ सुरजाराम, पीईओ अमरसिंह, रमेश दाधिच, आईदानराम, सरपंच एसोसिएशन के सवाई सिंह चरकड़ा, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
पांचू. यहां पंचायत समिति सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण को लेकर शुक्रवार को कार्यशाला हुई। ब्लॉक समन्वयक गोर्वधनसिंह चौधरी ने बताया कि यह कार्यक्रम १ से 30 अगस्त तक मनाया जाना है। इसके दौरान आमजन की स्वच्छता के बारे में प्रतिक्रिया को जानना है। जिससे फीडबैक, अवलोकन व ऑनलाइन रिपोट्र्स के आधार पर जिले व राज्य की रेंक को तय किया जाएगा। पंचायत प्रसार अधिकारी गिरिराज शर्मा ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। विकास अधिकारी नारायणसिंह राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इसमें स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी, शिक्षा विभाग, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि ने भाग लिया।
स्वच्छता से ही परिवार, गांव व देश सुरक्षित
श्रीकोलायत. स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण २०१८ एवं महावारी स्वच्छता प्रबन्धन योजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा देवठिया की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में हुई। कार्यशाला में देवठिया ने कहा कि स्वच्छता मानव जीवन का अभिन्न अंग है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण द्वारा ग्राम पंचायतों में वास्तविक स्वच्छता का आंकलन किया जाएगा। विकास अधिकारी रामचन्द्र मीणा ने ग्राम स्वच्छता के अंक प्राप्त करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण से ही ग्राम को स्वच्छता के अंक दिये जाएंगे। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ.अनिल वर्मा ने खुले में शौच के दुष्परिणामों के बारे में बताया। महिला एवं बाल विकास अधिकारी रामप्रसाद हर्ष ने माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन की जानकारी दी। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक समन्वयक मुकेश ओझा ने स्वच्छता एप की जानकारी दी।