21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरीब के राशन में घोटालों की गांठ : शहर से ज्यादा गांव में बिगड़े हालात

लडख़ड़ाई व्यवस्था : पूरा राशन नहीं मिला तो ग्रामीणों ने अन्नपूर्णा भण्डार पर जड़ा ताला

2 min read
Google source verification
scam in ration distribution

राशन वितरण व्यवस्था के गांवों में शहर से ज्यादा बदतर हालात दिख रहे हैं। ग्रामीणों को समय पर राशन नहीं मिल रहा, किसी को मिल रहा है तो आधा-अधूरा। शुक्रवार को राशन वितरण की लड़खड़ाई व्यवस्था से नाराज ग्रामीणों ने राजस्व गांव मढ़ में अन्नपूर्णा भण्डार पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि संचालक आधा-अधूरा राशन दे रहा है, जबकि ऑनलाइन रिकॉर्ड में पूरा बताया जा रहा है।

मढ़ गांव में शुक्रवार को उचित मूल्य दुकानदार द्वारा राशन वितरण किया जाना था, लेकिन ग्रामीणों ने वितरण नहीं होने दिया। दुकानदार ने बताया कि उसे 107 क्विंटल गेहूं ही मिला है, जो वह बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल परिवारों को ही बांट सकेगा। इससे नाराज अन्त्योदय और खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े परिवार आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों का आरोप था कि उन्हें पिछले माह भी राशन नहीं मिला। दुकानदार से पूछे जाने पर उसने बताया कि उनका राशन लैप्स हो गया है।

हर बार लौटा देते हैं
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्हें हर बार दुकानदार राशन नहीं मिलने का कहकर वापस भेज देता है। एक ग्रामीण ने बताया कि उसके राशन कार्ड पर 80 किलो राशन बांटना बताया गया, जबकि उसे महज 50 किलो राशन ही मिला। ग्रामीणों ने बताया कि उचित मूल्य दुकानदार के खिलाफ पूर्व में भी कई शिकायतें की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पूरा राशन नहीं मिलता
गांव में सात सौ से अधिक बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अन्त्योदय एवं खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े परिवार हैं। सभी को राशन वितरण के लिए दो सौ क्विंटल राशन की आवश्यकता होती है, पूरा राशन नहीं दिए जाने के कारण कई परिवार हर माह वंचित रह जाते हैं।
तेजाराम पंवार, राशन डिपो होल्डर, मढ़

उचित मूल्य दुकानों के लिए साक्षात्कार 29 को
जिले की तहसीलों में रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए साक्षात्कार 29 सितम्बर को होंगे। डीएसओ पार्थसारथी ने बताया कि खाजूवाला तथा पूगल ग्रामीण क्षेत्र के लिए साक्षात्कार सुबह साढ़े ग्यारह बजे से होंगे। किसी आवेदक को साक्षात्कार पत्र प्राप्त नहीं होने की स्थिति में भी आवेदक निर्धारित तिथि को साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं।