
सामान्य वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भी मिलेगी छात्रवृत्ति
बीकानेर. राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृति देने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आवेदन मांगे है। ईडब्ल्यूएस श्रेणी के ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के दसवीं बोर्ड परीक्षा में 80 फीसदी या इससे अधिक अंक होने चाहिए। इन विद्यार्थियों को ग्यारहवीं तथा बारहवीं कक्षा में नियमित पढ़ाई करने के दौरान प्रत्येक वर्ष 100 रुपए हर महीने के हिसाब से 10 माह तक छात्रवृत्ति मिलेगी।आवेदन ऐसे कर सकेंगे
छात्रवृति के लिए संस्था प्रधान स्कूल लॉगिन के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे। विद्यार्थी को ईडब्ल्यूएस का प्रमाणपत्र, 10वीं अंक तालिका, फोटो, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, फीस की मूल रसीद, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, बीपीएल प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर आवेदन के दौरान देने होंगे। विद्यार्थी 15 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
इग्नूः आवेदन की अंतिम तिथि आज
बीकानेर. इग्नू की ओर से नवीन प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है। रामपुरिया विधि महाविद्यालय में संचालित बीकानेर अध्ययन केंद्र 2305 के समन्वयक डॉ. रीतेश व्यास ने बताया कि इग्नू की ओर से जुलाई 2022 नवीन प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया था। विद्यार्थी गुरुवार तक आवेदन कर सकेंगे। यह बढ़ी हुई तिथि केवल स्नातक स्नातकोत्तर व कार्यक्रमों पर लागू है। प्रमाण पत्र व सेमिस्टर आधारित कार्यक्रमों पर लागू नहीं होगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनंत जोशी ने बताया कि इग्नू द्वारा हाल ही में नई शिक्षा नीति के लिए पाठ्यक्रम की भी शुरुआत की गई है।
बाल वाटिकाओं के लिए शिक्षकों के साक्षात्कार कल
बीकानेर. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय एवं राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में नव स्थापित पूर्व प्राथमिक बाल वाटिकाओं में आवंटित शिक्षक लेवल वन के लिए 28 अक्टूबर को ऑनलाइन साक्षात्कार लिए जाएंगे। इसके लिए शिक्षकों से 26 अक्टूबर तक आवेदन लिए गए थे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार शर्मा ने इसके आदेश जारी किए है।
Published on:
27 Oct 2022 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
