
शिक्षिका संग गायब हुई स्कूल गर्ल का केरल कनेक्शन, गृह मंत्रालय भी क्यों हुआ गंभीर...
बीकानेर.श्रीडूंगरगढ़. कस्बे से गायब हुई नाबालिग छात्रा और शिक्षिका को बुधवार को आखिरकार पुलिस ने छठें दिन चेन्नई से दस्तयाब कर लिया। दोनों को लेकर पुलिस टीम बीकानेर के लिए रवाना हो गई है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि केरला व तमिलनाडु पुलिस के सहयोग से दोनों को दस्तयाब किया जा सका। अब तक जांच में पता चला है कि बीते शुक्रवार की देर शाम श्रीडूंगरगढ़ से जयपुर पहुंचने के बाद छात्रा और शिक्षिका लगातार सफर करके चेन्नई पहुुंची थीं। शनिवार को दोनों की लॉकेशन पहले जयपुर और इसके बाद मुंबई आई थी। दोनों ट्रेन में सफर करते हुए केरल के कोच्चि, तिरुअनंतपुरम होते हुए मंगलवार की शाम चेन्नई पहुंचीं, जहां के एक सेंटर में रुकी हुई थीं।
इनकी लॉकेशन ट्रेस होते ही बीकानेर पुलिस की सूचना पर चेन्नई पुलिस ने दोनों को दस्तयाब कर लिया। दोनों को बीकानेर लाकर पूछताछ में समूचे घटनाक्रम का खुलासा हो पाएगा। सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने भी इस घटना पर राजस्थान पुलिस और गृह विभाग से रिपोर्ट मांगी है। वहीं, दूसरी ओर श्रीडूंगरगढ़ में प्रदर्शन कर रहे छात्रा के परिजनों और विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों ने घटना में निजी स्कूल की शिक्षिका निदा बहलीम के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धारा जोड़ने की भी मांग की है।
पूछताछ में हो सकते हैं कई खुलासे
शिक्षिका संग घर से गायब हुई स्कूली छात्रा से जुड़े घटनाक्रम की जांच में कई खुलासे होने की संभावना है। अब तक जांच में यह पता चला है कि शिक्षिका एवं छात्रा छह दिन में लंबी दूरी की ट्रेनों के एसी कोच में सफर कर रही थीं। इन गाडि़यों की टिकट बुकिंग कौन करा रहा था। दोनों मुंबई और कोच्चि के बेहतरीन होटलों में रुकी थीं, जहां हजारों रुपये खर्च हुए। इन दोनों के पास इतने रुपए कहां से आए। इनके तमाम खर्चे और यात्रा का प्रबंधन कौन कर रहा था।
Published on:
06 Jul 2023 02:31 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
