19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में इन 16 खेलों को हटाया

खेल प्रतिभाओं के सपने धूमिल, स्कूल स्तरीय खेलों में कटौती

2 min read
Google source verification
विद्यालयी प्रतियोगिता में इन16 खेलों को हटाया

विद्यालयी प्रतियोगिता में इन16 खेलों को हटाया

भागीरथ ज्याणी
बज्जू. शिक्षा विभाग की ओर से हर साल आयोजित विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में खेलों की संख्या बढ़ाने के बजाय विभाग ने कटौती की है।

इस साल 33 तरह के ही खेलों का आयोजन होगा। वहीं कई परम्परागत खेलों को भी विभाग ने इस प्रतियोगिता से हटा दिया है। विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में इस साल पारम्परिक सतोलिया खेल शामिल नहीं किया है। पिछले साल सतोलिया सहित डेढ़ दर्जन नए खेल शामिल किए गए थे। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया (एसजीएफआई) की ओर से सतोलिया सहित 15 खेलों को इस साल सूची से बाहर कर दिया है। अब विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में खेलों की संख्या घटकर केवल 33 ही रह गई है, जबकि बीते साल यह संख्या 49 थी। सतोलिया के अलावा क्रिकेट, शूटिंग बॉल, आस्थे दा अखाड़ा आदि खेलों को भी सूची से बाहर किया गया है।

खास बात यह कि राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलों में क्रिकेट, रस्साकशी आदि खेलों को शामिल किया जा रहा है, लेकिन टेनिस बॉल क्रिकेट व रस्साकशी को विद्यालयी खेलकूद सूची से बाहर कर दिया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से सत्र 2023-24 की 67वीं विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का पंचांग जारी हो गया है। इसमें 15 खेलों को हटा दिया गया है।

एक ओर जहां खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार इंडिया और फिट इंडिया, हिट इंडिया के नारे लगवा रही है। वहीं पारंपरिक खेलों को प्रतियोगिता से दूर कर ग्रामीण खेल प्रतिभाओं के सपनों को धूमिल किया जा रहा है। खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कूली स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं में पिछले सत्र में खेलों की संख्या बढ़ाकर कुछ ग्रामीण व परंपरागत खेलों को प्रतियोगिताओं में शामिल किया था। अब कुछ ग्रामीण व परंपरागत खेल विद्यालयों में नहीं खेले जाएंगे।

चार समूह में होंगे खेल
माध्यमिक शिक्षा की खेलकूद प्रतियोगिता के पंचांग के अनुसार चार समूह में 33 खेलों का आयोजन होगा। पिछली बार 48 प्रकार के खेल विद्यालय से राज्य स्तर तक आयोजित किए गए थे। वर्तमान सत्र में स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इण्डिया की ओर से सतोलिया, रस्साकसी, मार्शल स्कॉय, आस्थे दा अखाड़ा व कैरम समेत 16 खेल प्रतियोगिता की सूची से बाहर कर दिए एवं 33 खेलों के आयोजन की स्वीकृति दी है। नए फरमान से खिलाड़ियों में नाराजगी है।

इन खेलों को किया बाहर

विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता से लगौरी माने सतोलिया, टग ऑफ वार (रस्साकसी), कूडो, कैरम, मार्शल स्कॉय, आस्थे दा अखाड़ा तथा पॉवर लिफ्टिंग को बाहर किया गया है। इसके अलावा स्पीड बॉल, थ्रो बॉल, रोल बॉल, शूटिंग बॉल, बाल बैडमिंटन, टेनिस वॉलीबाल, टेनिस क्रिकेट, टेनिस बॉल क्रिकेट व सुपर सेवन क्रिकेट को भी सूची में शामिल नहीं किया गया है।

अवसर होंगे सीमित
एक ओर खेलो इंडिया सरीखे कार्यक्रम चलाकर खेलों को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं, दूसरी ओर स्कूल स्तर पर खेलों की संख्या में कटौती की जा रही है। पिछले सत्र में खेलों की संख्या बढ़ाकर कुछ ग्रामीण व परंपरागत खेलों को प्रतियोगिताओं में शामिल किया था, लेकिन एक साल में ही सब अरमान धरे रह गए। इससे प्रतिभाओं के लिए अवसर भी सीमित हो जाएंगे।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग