बीकानेर

क्रमोन्नत अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में नहीं लगाए शिक्षक

शुरू हो गई प्रवेश प्रक्रिया, विद्यार्थी व अभिभावक असमंजस में

less than 1 minute read
Jun 27, 2022
क्रमोन्नत अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में नहीं लगाए शिक्षक

भागीरथ ज्याणी
बज्जू. शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में तब्दील कर शिक्षा का स्तर बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के बावजूद कई स्कूलों में एक भी अध्यापक नहीं लगाया गया जिससे विद्यार्थी व अभिभावक असमंजस में है। बिना शिक्षकों के स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया 24 से शुरू हो चुकी है।


अब तक एक भी शिक्षक नहीं लगाया
कहने को तो शिक्षा विभाग की ओर से बज्जू क्षेत्र के तीन स्कूलों को हिन्दी से अंग्रेजी माध्यम में तब्दील किया गया है लेकिन तीनों स्कूलों में अब तक एक भी शिक्षक नहीं लगाया गया है।
बज्जू के अलावा सीमावर्ती गांव रणजीतपुरा व गोडू में उच्च प्राथमिक स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में तब्दील जरूर किया गया है, लेकिन लंबे इंतजार के बाद में भी किसी भी स्कूल में शिक्षक नहीं लगाया गया है। जानकारी के अनुसार बज्जू व गोडू स्कूल के लिए तो करीब एक माह पहले साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है लेकिन अब तक किसी भी शिक्षक को पदस्थापित नहीं किया है।


हिन्दी माध्यम के शिक्षकों के भरोसे
क्षेत्र की तीन उच्च प्राथमिक स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में क्रमोन्नत करने के बाद शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने के कारण इन विद्यालयों की जिम्मेदारी हिन्दी माध्यम के स्कूल के शिक्षकों को दी गई। इनके समक्ष अंग्रेजी भाषा में सूचना प्रकाशन करना सहित अन्य समस्या आ रही है लेकिन जैसे तैसे प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। गौरतलब रहे कि स्कूल 24 अगस्त से खुल चुके है और अभिभावकों ने अंग्रेजी स्कूल में प्रवेश के लिए बच्चों की टीसी हिन्दी स्कूल से कटवा ली तो लेकिन सभी विषय के अध्यापक आएंगे या नही आएंगे इसको लेकर अभिभावकों के समक्ष असमंजस की स्थिति बनी है।

Published on:
27 Jun 2022 01:07 am
Also Read
View All

अगली खबर