16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

31 अक्टूबर को दो घंटे खुले रहेंगे स्कूल, मनाएंगे राष्ट्रीय एकता दिवस

bikaner news: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती व इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि गुरुवार को मनाई जाएगी। इस दिन सुबह ९ से ११ बजे तक स्कूल खुले रहेंगे।

2 min read
Google source verification
Schools will be open on October 31

Schools will be open on October 31

बीकानेर.

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती व इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि गुरुवार को मनाई जाएगी। इस दिन सुबह ९ से ११ बजे तक स्कूल खुले रहेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा (मुख्यालय) ने इस संबंध में आदेश जारी किए है। इसके अनुसार ३१ अक्टूबर को समस्त राजकीय, गैर राजकीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय दो घंटे खोले जाए। साथ ही इसकी रिपोर्ट शाला दर्पण पर करनी होगी। स्कूलों में मध्यावधि अवकाश चल रहे हैं, इस कारण शिक्षकों को अपने मुख्यालय के समीप स्थित स्कूल में उपस्थिति देने की छूट प्रदान की गई है।

यह होंगे कार्यक्रम


स्कूलों मंे गुरुवार को सुबह ९ से ११ बजे तक होने वाले कार्यक्रमों में प्रार्थना सभा होगी। पटेल व इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला जाएगा, एकता दौड़ के साथ ही राष्ट्र की एकता, अखंडता, व दोनों व्यक्तित्वों के योगदान पर प्रश्नोत्तरी, निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आगामी बाल सभाओं में सम्मानित किया जाएगा।

परिवेदना शिविर आज

बीकानेर. संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश के आधार पर गुरुवार को समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय में परिवेदना शिविर लगाया जाएगा। इसमें कार्यरत कार्मिकों के बकाया प्रकरणों का निस्तारण कराने कराया जाएगा। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा राजकुमार शर्मा के अनुसार इस संबंध में सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को पूर्व मंे निर्देश दिया जा चुका है। शिविर मंे सुबह ११ से शाम ४ बजे तक परिवेदनाएं दे सकेंगे।

डॉ. मीरा श्रीवास्तव ने इटली में दिया व्याख्यान: डूंगर कॉलेज के प्राणी शास्त्र विभाग की प्रभारी डॉ. मीरा श्रीवास्तव ने इटली के रोम शहर में 28 व 29 अक्टुबर को आयोजित टॉक्सिकोलोली एवं फार्मेकोलोजी के द्वितीय सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने सम्मेलन मुख्य वक्ता के रूप में हरित कीटनाशकों के उपयोग विषय पर व्याख्यान दिया। व्याख्यान में उन्होंने वर्तमान समय में कीटनाशकों के बढ़ते उपयोग एवं उनके दुष्प्रभाव बताते हुए वर्तमान समय में हरित कीटनाशक की उपयोगिता के बारे में बताया।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग