
PM के दौरे को लेकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए SDM (फोटो: पत्रिका)
PM Modi Bikaner Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 22 मई को बीकानेर में होने वाली जनसभा की तैयारियों को लेकर केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी, बीकानेर देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया के साथ रूणिया बड़ा बास मंडल की बैठक ली और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से चर्चा कर जिम्मेदारी सौंपी।
खाजूवाला उपखण्ड सभागार में उपखंड अधिकारी रमेश कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के बीकानेर प्रस्तावित यात्रा के संबंध में व ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित यात्रा के तहत ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को जिला कलक्टर की ओर से प्रदत्त दिशा-निर्देशों के क्रम में निर्देशित किया गया व भीषण गर्मी व लू तापघात को देखते हुए पेयजल एवं विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के संबंध में संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। बैठक में विभागवार समीक्षा गई। समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को मुख्यालय पर उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र परिवारों को एनएफएसए योजना से जोडऩे के संबंध विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी को एनएफए के पात्र परिवारों की पात्रता की जांच करते हुए कमेटी अनुसार त्वरित गति से निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए विभाग को पाबंद किया गया।
बैठक में सोहनलाल नायक अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका, प्रभूदयाल पारीक नायब तहसीलदार दंतौर, मोहनलाल नायब तहसीलदार खाजूवाला, हरिशंकर शर्मा नायब तहसीलदार कार्यालय सहित ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Updated on:
20 May 2025 03:28 pm
Published on:
20 May 2025 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
