7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

PM मोदी के बीकानेर दौरे की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक आयोजित, ये दिए निर्देश

Officers Meeting Before PM Modi Rajasthan Visit: खाजूवाला उपखण्ड सभागार में उपखंड अधिकारी रमेश कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के बीकानेर प्रस्तावित यात्रा के संबंध में व ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification

PM के दौरे को लेकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए SDM (फोटो: पत्रिका)

PM Modi Bikaner Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 22 मई को बीकानेर में होने वाली जनसभा की तैयारियों को लेकर केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी, बीकानेर देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया के साथ रूणिया बड़ा बास मंडल की बैठक ली और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से चर्चा कर जिम्मेदारी सौंपी।

अधिकारियों की बैठक आयोजित

खाजूवाला उपखण्ड सभागार में उपखंड अधिकारी रमेश कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के बीकानेर प्रस्तावित यात्रा के संबंध में व ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में उपखण्ड अधिकारी ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित यात्रा के तहत ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को जिला कलक्टर की ओर से प्रदत्त दिशा-निर्देशों के क्रम में निर्देशित किया गया व भीषण गर्मी व लू तापघात को देखते हुए पेयजल एवं विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के संबंध में संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। बैठक में विभागवार समीक्षा गई। समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को मुख्यालय पर उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें : Rajasthan: भीषण गर्मी के बीच राजस्थान में PM मोदी करेंगे सौगातों की बौछार, फिर सुर्खियां पाने को आतुर ‘देशनोक’

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र परिवारों को एनएफएसए योजना से जोडऩे के संबंध विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी को एनएफए के पात्र परिवारों की पात्रता की जांच करते हुए कमेटी अनुसार त्वरित गति से निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए विभाग को पाबंद किया गया।

बैठक में सोहनलाल नायक अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका, प्रभूदयाल पारीक नायब तहसीलदार दंतौर, मोहनलाल नायब तहसीलदार खाजूवाला, हरिशंकर शर्मा नायब तहसीलदार कार्यालय सहित ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Good News: भजनलाल सरकार की बड़ी खुशखबरी, राजस्थान में यहां 15 करोड़ रुपए की लागत से होगा सड़कों का निर्माण