
बिना तलाक पत्नी की दूसरी शादी करवा दी, पति ने दर्ज करवाया मामला
श्रीडूंगरगढ़. बिना तलाक पत्नी की दूसरी शादी करवाने का आरोप में मंगलवार को मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार लिखमादेसर निवासी देबूनाथ पुत्र भागीरथ नाथ सिद्ध ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2017 में पूनरासर निवासी सुशीला पुत्री दुर्गनाथ के साथ हुई थी। शादी के बाद वह एक-दो बार उसके घर आई।
इसके बाद प्रार्थी के पिता द्वारा अमानत के तौर पर दिए गहने लेकर सुशीला अपने पीहर चली गई। गत 19 दिसम्बर को प्रार्थी के ससुर दुर्गनाथ व सास पन्नीदेवी ने पत्नी सुशीला के विवाहित होने के बावजूद कैलाश पुत्र अन्नाराम सिद्ध निवासी किकासर सरदारशहर के साथ उसका दूसरा विवाह कर दिया। आरोपी दुर्गनाथ, पन्नीदेवी, सुशीला, कैलाश व अन्नाराम द्वारा षड्यंत्र रचकर बिना तलाक लिए दूसरा विवाह सम्पन्न करवाया गया और प्रार्थी के पिता द्वारा दिए गहने देने से भी इंकार कर दिया।
नाबालिग को भगा ले जाने का मामला दर्ज
नोखा. नाबालिग को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले जाने का मामला मंगलवार को दर्ज कराया गया। पुलिस के मुताबिक पीडि़त ने दी रिपोर्ट में बताया कि सोमवार रात्रि को वह परिवार सहित खाना खाकर सो गए। मंगलवार तड़के चार बजे उसकी पत्नी उठी तो देखा कि उनकी नाबालिग पुत्री की कमरे में नहीं थी। उसे तलाश किया, लेकिन नहीं मिली। बाद में कमरे में रखी संदूक संभाली तो उसका कब्जा टूटा था और अंदर रखी सोने की दो रखड़ी, दो चांदी की पायजेब और 10 हजार रुपए गायब थे। रात्रि में उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया और साथ में सोने-चांदी के जेवरात व नगदी रुपए भी चोरी करवा ले गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
Published on:
04 Jan 2023 12:45 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
