विधानसभा चुनाव2023: दूसरे चरण के पहले दिन 15 मतदाताओं ने किया मतदान, अब 58 मतदाता होम वोटिंग में शेष
विधानसभा चुनाव के तहत पहली बार प्रारंभ की गई होम वोटिंग की प्रक्रिया जारी है। होम वोटिंग के पहले चरण की समाप्ति के बाद सोमवार से दूसरे चरण की होम वोटिंग प्रक्रिया प्रारंभ हुई। दूसरे चरण के पहले 15 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया मंगलवार तक होगी। होम वोटिंग के तहत जिले में 2102 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता मतदान के लिए पात्र मतदाता हैं। सोमवार तक 2044 पात्र मतदाता होम वोटिंग के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं। अब पात्र 58 मतदाता होम वोटिंग में शेष हैं। वहीं जिला निर्वाचन विभाग की ओर से गठित दल पात्र मतदाताओं के घरों पर पहुंचकर होम वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न करवा रहे हैं।
यहां इतना हुआ मतदानहोम वोटिंग की सुविधा के तहत जिले के खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में 127, नोखा विधानसभा क्षेत्र में 499, बीकानेर पश्चिम में 361, बीकानेर पूर्व में 326, कोलायत में 283,लूणकरनसर में 236, श्रीडूंगरगढ़ में 212 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता सोमवार तक अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके है।
वहीं होम वोटिंग के दूसरे चरण के पहले दिन नोखा विधानसभा क्षेत्र में 4, बीकानेर पश्चिम में 4, बीकानेर पूर्व में 2,कोलायत में 1,लूणकरनसर में 3 और श्रीडूंगरगढ़ में 1 मतदाता ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
होम वोटिंग अब तक की िस्थति
विधानसभा -होम वोटर्स- मतदान हो चुका- मतदान शेष - प्रथम चरण- दूसरा चरण-कुल
खाजूवाला-132-127-0-127-5
बीकानेर पश्चिम-370-357-4-361-9
बीकानेर पूर्व-341-324-2-326-15
कोलायत-294-282-1-283-11
लूणकरनसर-238-233-3-236-2
श्रीडूंगरगढ़-221-211-1-212-9
नोखा- 506-495-4-499-7
कुल-2102-2029-15-2044-58