31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर-जयपुर के बीच दूसरी वोल्वो बस 6 से

आज जयपुर से चलेगी कल बीकानेर से

2 min read
Google source verification
Second Volvo bus between Bikaner-Jaipur

बीकानेर-जयपुर के बीच दूसरी वोल्वो बस 6 से

बीकानेर.

बीकानेर से जयपुर के बीच में रोडवेज की दूसरी लग्जरी वोल्वो बस 6 मार्च से शुरू होगी। जयपुर से यह बस पांच मार्च को रवाना की जाएगी। यात्रियों की सुविधा के लिए वोल्वो सुविधाओं से युक्त रहेगी। होली को देखते हुए नई बस सेवा शुरू की जा रही है। रोडवेज प्रबंधन ने बताया कि यह बस बीकानेर से सुबह पांच बजे चलाई जाएगी, जो 10 बजे ही जयपुर पहुंच जाएगी। ताकि लोग अपना जरूरी कार्य निपटा सके। कार्य खत्म कर लोग उसी दिन शाम 6 बजे वापस बीकानेर के लिए रवाना हो सकेंगे। बीकानेर से वर्तमान में एक वोल्वो बस चलती है, जो शाम साढ़े चार बजे यहां से रवाना होती। वही जयपुर से सुबह सात बजे रवाना होकर दोपहर 12:30बजे बीकानेर पहुंचती है।

यह रहेगा समय

बीकानेर से जयपुर के बीच चलने वाली नई वोल्वो बस सुबह 5 बजे केन्द्रीय बस स्टैण्ड से रवाना होगी। जो वाया सीकर-रतनगढ़ होते हुए 10 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी तरह शाम 6 बजे जयपुर से रवाना होकर रात करीब11 बजे बीकानेर पहुंचेगी। बीकानेर से इसका संचालन शुक्रवार से हो रहा है। इस बस में पुरुषों का किराया 715 व महिलाओं का 510 रुपए होगा।

घाटे से जूझ रही है
बीकानेर-जयपुर के बीच में जो वोल्वो वर्तमान में चल रही है। उसमें पर्याप्त यात्रीभार नहीं है। फरवरी में वोल्वो में यात्रीभार अच्छा था। उस माह में 51 प्रतिशत यात्री भार रहा। यह बस फिलहाल 42 रुपए 51 पैसा प्रति किलोमीटर आय अर्जित कर रही है। हालांकि जनवरी में यात्रीभार कम होने से घाटे में थी। वर्तमान में होली होने के कारण यात्रीभार को लेकर डिलेक्स डिपो प्रबंधन उत्साहित है।

फायदेमंद साबित होगी

यह सही है कि जो वोल्वो चल रही है, उसमें कई बार आय प्रभावित होती है। लेकिन फरवरी में यात्रीभार अच्छा रहा, इससे राजस्व भी ठीक मिला। नई बस के लिए जनप्रतिनिधियों ने मांग उठाई थी। जो सरकारी कार्मिक है, उनके लिए भी फायदा मिलेगा। अभी होली के अवसर पर यात्रीभार पर्याप्त मिल रहा है।
अनुपमा सारस्वत, मुख्य संभाग प्रबंधक, डिलेक्स डिपो, जयपुर