
सात लाख का माल, 25 लाख जुर्माना
बीकानेर . केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर विभाग के अधिकारियों ने ई-वे बिल की अनदेखी करने वाले व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए २५ लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। टीम में शामिल अधिकारियों ने जोधपुर बायपास पर किराने से भरे ट्रक को रोककर उसमें लदे माल का बिल मांगा था, लेकिन चालक बिल नहीं दे पाया। अधिकारियों ने माल को कर चोरी का मानते हुए कार्रवाई की। संभाग एफ के सहायक आयुक्त डॉ. नरेन्द्र आसेरी ने बताया कि कर चोरी के माल की आपूर्ति रोकने के उद्देश्य से राजमार्गों पर जांच की जा रही है। इसके तहत एक विशेष टीम ई-वे बिल की जांच कर रही है।
टीम ने अब तक बीकानेर शहर और इससे जुड़े राजमार्गों पर बिना ई-वे बिल के वाहनों पर कार्रवाई कर करीब २५ लाख रुपए का कर व जुर्माना राशि वसूली। वहीं माल की कीमत करीब सात लाख रुपए आंकी गई। आसेरी ने बताया कि जो इकाइयां जीएसटी कानून की पालन नहीं कर रही, विभाग उन पर नजर रखे है। जांच दल में अधीक्षक चिरंजीलाल मीना, टीएस भाटी, जगदीश प्रसाद, अविनाश जयपाल, योगेश सोलंकी, अरविंद सिंह शेखावत, दलीप सिंह राठौड़, विनोद पुरोहित, रमेश बोहरा शामिल हैं।
Published on:
17 Nov 2018 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
