17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शास्त्री नगर निवासियों की अनूठी मिसाल, पांच दरवाजों व  32  सीसी कैमरों से रहेगी पुख्ता सुरक्षा

12 लाख की लागत से कॉलोनी में सुरक्षा एवं सौन्दर्यीकरण कार्यो का लोकार्पण  

2 min read
Google source verification
शास्त्री नगर निवासियों की अनूठी मिसाल, पांच दरवाजों व  32  सीसी कैमरों से रहेगी पुख्ता सुरक्षा

शास्त्री नगर निवासियों की अनूठी मिसाल, पांच दरवाजों व  32  सीसी कैमरों से रहेगी पुख्ता सुरक्षा

बीकानेर. शहर की शास्त्री नगर कॉलोनी के िनवासियों ने अनूठी मिसाल पेश करते हुए न केवल कॉलोनी क्षेत्र को स्वच्छ और हरा भरा करने के साथ सौन्दर्यीकरण कार्य करवाए है बल्कि पूरी कॉलोनी क्षेत्र की पुख्ता सुरक्षा के लिए पांच दरवाजों का निर्माण कर कॉलोनी क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर तीसरी आंख से नजर रखने के लिए 32 सीसी कैमरे भी स्थापित किए है। यह पूरा कार्य कॉलोनी निवासियों ने 12 लाख रुपए की लागत और श्रम से किया है। इस पूरे कार्य के लिए कॉलोनी की शास्त्री नगर रेजिडेन्ट सोसायटी ने बीडा उठाते हुए स्थानीय निवासियों के श्रम और आर्थिक सहयोग से यह कार्य किए है। रविवार को बीकानेर पूर्व क्षेत्र की विधायक सिद्धि कुमारी, महापौर सुशीला कंवर और एडीएम सिटी सुनीता चौधरी ने सौन्दर्यीकरण एवं सुरक्षा कार्यो का लोकार्पण किया। वीर हनुमान वाटिका में हुए कार्यक्रम में अतिथियों ने स्टिकर का विमोचन किया व कार्यो का लोकार्पण किया। अतिथियों ने कॉलोनी निवासियों के कार्यो की प्रशंषा की।

मार्गो पर फुलवारी, लगाए 500 पौधे
शास्त्री नगर रेजिडेन्ट सोसायटी के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता के अनुसार लॉक डाउन और कोरोना काल में कॉलोनी निवासियों ने आपसी सहयोग व सामंजस्य से 500 पौधों का रोपण किया तथा सडक़ के सौन्दर्यीकरण के िलए मार्ग पर फुलवारी के पौधे लगाकर लोहे की जाली से बेरिकेडिंग की गई। उन्होंने बताया कि कॉलोनी में 5 दरवाजे और 32 सीसी कैमरे लगवाए गए है। रात के समय चार दरवाजे बंद रहेंगे व एक दरवाजे से वाहनों का प्रवेश हो सकेगा। इस अवसर पर सोसायटी के नीरज शर्मा, रचित खंडेलवाल, महेन्द्र शर्मा ने अब तक हुए विकास कार्यो पर प्रकाश डाला। कॉलोनी निवासियों ने वीर हनुमान वाटिका में लाइब्रेरी व कक्ष बनवाने की मांग विधायक व महापौर से की। समाजसेवी आदर्श शर्मा ने दो सफाई कार्मिक लगवाने व अन्य जन समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में समिति के कुणाल कोचर, अशोक यादव, सचिन गुप्ता, संजय त्यागी, रोहित शर्मा, सुरेश लोहिया, हरीश शर्मा, महेश गुप्ता, राकेश गुलाटी, मनोज जैन, भूपेन्द्र, ओम प्रकाश मोदी, डॉ. तुलसी दास अग्रवाल सहित महिलाएं मौजूद रही।