18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाकू दिखाकर युवक को ले गए, मारपीट कर रुपए मांगें

कोतवाली थाने में चार नामजद के खिलाफ मामला दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
चाकू दिखाकर युवक को ले गए, मारपीट कर रुपए मांगें

चाकू दिखाकर युवक को ले गए, मारपीट कर रुपए मांगें

बीकानेर। कोतवाली थाना क्षेत्र से सोमवार रात को एक युवक को चाकू दिखाकर जबरन ले जाने और बाद में मारपीट कर रुपए मांगने के आरोप में चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला सिटी लाइट स्टूडियो के पास रहने वाले राजीव बोहरा ने दर्ज कराया है।

उसने रिपोर्ट में बताया कि सोमवार शाम को वह जोशवाड़ा में स्थित स्टूडियों के पास खड़ा था। तभी अनिल व विजयसिंह उर्फ बंटी उसके पास आए। बंटी मोटरसाइकिल चला रहा था। अनिल बाइक उतरा और उसकी पीठ पर चाकू लगा दिया और बोला चुपचाप गाड़ी के बीच में बैठ जा, जिससे वह घबरा गया और गाड़ी में उनके साथ बैठ गया। दोनों उसे कोठारी अस्पताल के पास ल गए, जहां पहले से ही कार में प्रकाश सिंह राठौड़ व जीतु सिंह मौजूद थे। उक्त चारों युवक उसे कार में डालकर बजरंग धोरे की रोही में ले गए। वहां उसके साथ मारपीट की। प्रकाश सिंह ने कहा कि रंगदारी के दो लाख रुपए मंगवा वरना तेरे को जान से मार देंगें। परिवादी ने आरोपी से कहा कि उसके साथ चलो वह रुपए दे देगा। तब चारों कार में लेकर उसे जोशीवाड़ा आए। जोशीवाड़ा में पहुंचते ही परिवादी कार से उतर कर भाग छूटा। उसने शोर मचाया तो उसके साथी आ गए और चारों आरोपी कार लेकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।