14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वदेश दर्शन एवं प्रसाद योजना में देशनोक के श्रीकरणी माता मंदिर में होंगे 15 करोड़ के कार्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल प्लेटफार्म से किया शिलान्यास

2 min read
Google source verification
स्वदेश दर्शन एवं प्रसाद योजना में देशनोक के श्रीकरणी माता मंदिर में होंगे 15 करोड़ के कार्य

स्वदेश दर्शन एवं प्रसाद योजना में देशनोक के श्रीकरणी माता मंदिर में होंगे 15 करोड़ के कार्य

देशनोक. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यटन क्षेत्र में अवसरंचना विकास को समर्पित स्वदेश दर्शन एवं प्रसाद योजना के तहत 52 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व लॉन्चिंग गुरुवार को श्रीनगर जम्मू कश्मीर में केंद्रीकृत वर्चुअल माध्यम से किया गया।
स्वदेश दर्शन एवं प्रसाद योजनांतर्गत देशनोक के विश्वविख्यात श्रीकरणी माता मंदिर को भी शामिल किया गया है। इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने यहां 15 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लॉन्चिंग वर्चुअल प्रसारण समारोह के दौरान किया ।

मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत एवं कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी रहे। केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल वीसी के माध्यम से जुड़े। इस अवसर पर अध्यक्ष लखावत ने कहा कि पर्यटकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार का दायित्व है। पर्यटकों की सहूलियत के लिए धार्मिक पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा रहा है। सभी स्वीकृत कार्य होने से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे। कोलायत विधायक भाटी ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से श्रद्धालु की आस्था का सम्मान करते हुए कार्य करवाए जाएंगे। योजना के तहत प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों का सर्वांगीण विकास करने के लिए मिशन मोड में कार्य किया जा रहे हैं।

पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि 15 करोड़ रुपए लागत से टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर, टॉयलेट ब्लॉक, लाइटिंग की विशेष व्यवस्था, यात्री शेड्स, साइनेज, ओपन एयर थिएटर, बेंच आदि आधारभूत सुविधा ऑन के निर्माण करवाए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।

यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) उम्मेद सिंह रतनू, भाजपा नेता महावीर रांका, अतिरिक्त निदेशक पर्यटन आनंद कुमार त्रिपाठी, पर्यटन मंत्रालय की सहायक निदेशक शोभा सारंगी, सहायक निदेशक कृष्ण कुमार, श्रीकरणी माता मंदिर प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह चारण, अधिशासी अधिकारी विनीता प्रजापत, पीडी कॉरपोरेशन लिमिटेड राजस्थान के हेड विनय पाण्डे, वीरेंद्र सिंह बीदावत, पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा, योगेश राय आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर चारण मंडलीय सभा अध्यक्ष भंवर दान, सीतादान चारण, सुरेंद्र सिंह, अशोक दान, वासुदेव दान, नवरतन दान, कैलाश दान, मेघदान, राम नारायण ओझा, प्रदीप कुमार चारण, पार्षद नथमल सुराणा, रमेश कुमार शर्मा ,हनुमान दान, गोपाल दान ने अतिथियों को करणी माता का चित्र और साहित्य भेंट कर उनका स्वागत किया।