16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान रोडवेज 14 फरवरी को यात्रियों के लिए बनाएगी स्मार्ट कार्ड, बस स्टैंड पर लगेगा कैंप

सीनियर सिटीजन को स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए आयु व स्थाई पते का प्रमाण साथ लाना होगा। नि:शक्तजन को चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी प्रमाण पत्र फार्म के साथ रोडवेज में जमा करवाना होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anushree Joshi

Feb 12, 2017

smart card

smart card

राजस्थान रोडवेज ने यात्रियों का रुझान डिपो की बसों की तरफ बढ़ाने के लिए नए सिरे से कवायद शुरू कर दी है। लोक परिवहन व प्राइवेट बसों की संख्या में निरंतर वृद्धि से डिपो की बसों में यात्री भार काफी समय से कम हो रहा है।

ऐसे में घाटे से उभरने के लिए रोडवेज ने अपनी रियायती स्कीम के सहारे डिपो का राजस्व बढ़ाने के लिए विशेष कैंप लगाने का फैसला लिया है। यह कैंप 14 फरवरी को बस स्टैंड पर लगाया जाएगा, जिसमें यात्रियों को स्मार्ट कार्ड बनाकर दिए जाएंगे।

बीकानेर डिपो के मुख्य प्रबंधक रवि सोनी ने बताया कि सीनियर सिटीजन को स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए आयु व स्थाई पते का प्रमाण साथ लाना होगा। नि:शक्तजन को चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी प्रमाण पत्र फार्म के साथ रोडवेज में जमा करवाना होगा।

किस को क्या रियायत

स्वतंत्रता सेनानी एवं एक सहयोगी, पदम पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति एवं एक सहयोगी, सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय से अधिस्वीकृत पत्रकार, सैन्य ऑपरेशन में शहीद सैनिकों के माता-पिता, अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धाओं में राज्य के पदक विजेता, राष्ट्रपति पुलिस मेडल प्राप्त व्यक्ति तथा

सेवानिवृत्त होने के बाद एक सहयोगी, नेत्रहीन/अंधता व्यक्ति एवं सहयोगी, विकलांग, मानसिक विमंदित एवं सहयोगी, कम दृष्टि निशक्तता, कुष्ठ रोग मुक्त, मानसिक रुगणता से ग्रसित व्यक्ति एवं सहयोगी को रोडवेज में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध है।

सीनियर सिटीजन, महिलाओं और धार्मिक मेलों में यात्रियों को किराए में 30 प्रतिशत और स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, मासिक पासधारक, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर पुरस्कृत शिक्षक, अधिस्वीकृत पत्रकार को वातानुकूलित/सुपर लग्जरी बस में 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

ये भी पढ़ें

image