20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंदूर के रंग में रंगी थी जीव-जन्तुओं की खाल व हड्डियां

जीव रक्षा संस्था के पदाधिकारियों ने शनिवार को एक सपेरे को पकड़कर वन्यजीव कार्यालय के कंट्रोल रूम के सुपुर्द किया।

2 min read
Google source verification
Snake charmer arrested

सपेरा

बीकानेर. जीव रक्षा संस्था के पदाधिकारियों ने शनिवार को एक सपेरे को पकड़कर वन्यजीव कार्यालय के कंट्रोल रूम के सुपुर्द किया। सपेरे के कब्जे से एक सांप और कुछ जीव-जन्तुओं की सिंदूर से रंगी हड्डियां व खाल बरामद की गई है।
संस्था के अध्यक्ष मोखराम धारणिया और रामचन्द्र गोदारा ने बताया कि आरोपित सपेरे का नाम भागीनाथ बताया जाता है, जो खुद को लूणकरनसर का रहने वाला बता रहा था।

वन्यजीव के कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार सपेरे के पास मिली जीवों की हड्डियों और खाल की जांच करने के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। आरोपित को कोटगेट क्षेत्र से जीव रक्षा संस्था के पदाधिकारियों की शिकायत पर पकड़ा था।

राजू ठेहठ के गुर्गे को न्यायिक हिरासत में भेजा
बीकानेर. करीब 20 दिन पूर्व उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र के पास 15 लाख रुपए की लूट के मामले में गिरफ्तार कुख्यात आरोपित राजू ठेहठ के गुर्गे व एक अन्य आरोपित ने रिमांड अवधि के दौरान कई अहम खुलासे किए। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद शनिवार को आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश हुए।

जेएनवीसी पुलिस के हैड कांस्टेबल हनुमानसिंह ने बताया कि 20 दिन पूर्व कार में सवार आरोपितों ने अन्य कार चालक के साथ मारपीट कर एक महिला के हाथ से 15 लाख रुपए का थैला छीन लिया था। इस मामले में पुलिस ने 6 अप्रेल को राजू ठेहट के गुर्गे अरुण जांदू और रेवन्त राम जाट को गिरफ्तार किया था। साथ ही एक नाबालिग भी पकड़ा था।

यह था मामला
पुलिस के अनुसार 24 मार्च को कैमल फार्म के पास बोलेरो में सवार होकर आए पांच आरोपितों ने किराए की कार को रुकवा कर नोखा के उगमपुरा निवासी किरण कंवर के साथ मारपीट कर 15 लाख रुपए लूट लिए थे। इस प्रकरण का खुलासा कर पुलिस 3 व्यक्तियोंं को गिरफ्तार कर किया गया था। इस मामले में तीन आरोपित फरार चल रहे हैं। एक आरोपित के कब्जे से पुलिस ने 20 हजार 675 रुपए बरामद कर किए हैं।