
08 वाहन 40 कार्मिक-कार्यकर्ता, 70 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट का रोज छिडक़ाव
बीकानेर. शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के खतरे को समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास जारी है। पीबीएम और स्वास्थ्य विभाग जहां कोरोना संक्रमितों के उपचार में जुटे हुए है वहीं जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन आमजन को जागरूक करने के साथ मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस रखवाने की कवायद में जुटे हुए है। सार्वजनिक स्थल, सरकारी कार्यालय, बाजार, मुख्य मार्ग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो इसको लेकर भी सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिडक़ाव अनवरत रूप से जारी है। नगर निगम तथा रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट व पूनमचंद झंवरी चैरिटेबल ट्रस्ट सोडियम हाइपोक्लोराइट के छिडक़ाव कार्य में जुटे हुए है। शहर में हजारो लीटर पानी के साथ करीब 70 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिडक़ाव रोज किया जा रहा है। इसमें तीन दर्जन से अधिक नगर निगम कर्मचारी और ट्रस्ट से जुड़े कार्यकर्ता शामिल है।
पांच वाहन और हैण्ड स्प्रे मशीनों से छिडक़ाव
नगर निगम पांच वाहनों और करीब एक दर्जन हैण्ड स्प्रे मशाीनों की मदद से सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिडक़ाव कर रहा है। सोडियम हाइपोक्लोराइट छिडक़ाव कार्य की नोडल प्रभारी अलका बुरडक के अनुसार तीन ट्रेक्टर माउंटेड और दो अग्निशमन वाहनों की मदद से छिडक़ाव कार्य किया जा रहा है। छोटी और संकरी गलियों में स्वच्छता निरीक्षकों के निर्देशन में हैण्ड स्प्रे मशीनों की मदद से छिडक़ाव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निगम के 20 कर्मचारी इस कार्य में जुटे हुए है। आवश्यकता पडऩे पर और वाहन तथा कार्मिकों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। बुरडक के अनुसार निगम की ओर से प्रतिदिन 25 से 30 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिडक़ाव किया जा रहा है।
तीन वाहनों से चालीस लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिडक़ाव
कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के लिए रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट तथा पूनमचंद झंवरी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से शहर में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिडक़ाव किया जा रहा है। रांका ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर रांका के अनुसार प्रतिदिन तीन ट्रेक्टर माउंटेड स्प्रे मशीनों की मदद से जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थलों, सरकारी कार्यालय परिसरों में छिडक़ाव किया जा रहा है। इस कार्य में 20 कार्यकर्ता जुटे हुए है। प्रतिदिन लगभग 40 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिडक़ाव किया जा रहा है।
निगम को मिलेगा 10 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट
शहर में प्रतिदिन हो रहे सोडियम हाइपोक्लोराइट के छिडक़ाव के बीच निगम ने इसके पर्याप्त स्टॉक की भी व्यवस्था की है। निगम अधिकारियों के अनुसार कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए कोटा से 10 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट मंगवाया गया है। संभावना है शनिवार तक यह निगम को प्राप्त हो जाएगा।
Published on:
23 Apr 2021 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
