
सीएचसी खाजूवाला में जल्द शुरू होगी सोनोग्राफी सेवा
बीकानेर. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खाजूवाला में जल्द सोनोग्राफी सेवा शुरू होगी और इसका लाभ मरीजों को मिलेगा। सोनोग्राफी केन्द्र को खाजूवाला उपखंड समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी की बैठक में पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 व नियम 1996 के तहत पंजीयन करने का निर्णय लिया गया है। खाजूवाला के उपखंड समुचित प्राधिकारी एवं आरसीएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि एक सप्ताह में बाकी कार्यवाही पूरी कर सप्ताह में दो दिन के लिए सोनोग्राफी की सेवाएं शुरू कर दी जाएगी। बैठक में डॉ. गुप्ता ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के सख्त पालन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं तथा मुखबिर योजना के व्यापक प्रचार प्रसार की बात कही।
जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ महेंद्र सिंह चारण ने उपखंड खाजूवाला में पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व मुखबिर योजना में की जा रही गतिविधियों रिपोर्ट प्रस्तुत की। उपखंड में शिक्षा, खेलकूद, साहित्य इत्यादि क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली बालिकाओं का चयन कर उन्हें उपखंड खाजूवाला की ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा। बैठक में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कुलदीप सिंह बिट्टठू भी मौजूद रहे।
पत्रिका ने उठाया मुद्दा
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सोनोग्राफी की सुविधा नहीं होने व मरीजों को हो रही परेशानियों को लेकर राजस्थान पत्रिका ने ‘ बीकानेर जिले में 18सीएचसी, 15 में नहीं सोनोग्राफी मशीन, तीन में मशीन पर दो में जांच के लिए चिकित्सक नहीं’ समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस समाचार में सीएचसी खाजूवाला में सोनोग्राफी मशीन होने के बाद भी इसका लाभ मरीजों को नहीं मिलने का मुद्दा उठाया था। अतिरिक्त जिला कलक्टर नगर अरुण कुमार शर्मा ने मुख्य सचिव के लाईन्स पोर्टल पर प्राप्त इस समाचार को गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ से इसका जवाब मांगा व तुरन्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
Published on:
17 Jun 2021 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
