
एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य बने डॉ. जीएल मीणा
बीकानेर। पिछले तीन महीनों की जद्दोजहद के बाद आखिरकार एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के पद पर वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. जीएल मीणा ने बाजी मार ली है। मंगलवार को चिकित्सा शिक्षा (ग्रप-1) के शासन उप सचिव रामानंद शर्मा ने आदेश जारी कर दिए।
आदेश में एसपी मेडिकल कॉलेज की रेडियो डायग्नोसिस के वरिष्ठ आचार्य डॉ. जीएल मीणा को प्राचार्य बनाया है। शाम करीब पांच बजे मेडिकल कॉलेज में आदेश पहुंचे। शाम करीब सवा पांच बजे डॉ. मीणा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया।
प्रदेश के कोटा, उदयपुर और बीकानेर मेडिकल कॉलेज के लिए १० व ११ फरवरी को जयपुर में साक्षात्कार लिए गए थे। एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य बनने के लिए बीकानेर से डॉ. जीएल मीणा, डॉ.लियाकत अली गौरी, डॉ.एचएस कुमार, डॉ.मोहम्मद सलीम, डॉ.मुकेश आर्य, डॉ.पीके बैरवाल, डॉ.रंजन माथुर और डॉ.सुदेश अग्रवाल ने आवेदन कर रखा था लेकिन साक्षात्कार के लिए केवल सात नाम चयनित किए गए। इस पर डॉ. एलए गौरी ने न्यायालय की शरण लेकर साक्षात्कार दिया। साक्षात्कार होने के बाद चिकित्सकों ने अपनी एडी-चोटी का जोर लगा रखा था।
साक्षात्कार के बाद डॉ. मीणा, डॉ. एचस कुमार व डॉ. एलए गौरी में जबरदस्त टक्कर बताई जा रही थी। पिछले १८ दिनों से केवल कयास लगाए जा रहे थे। मंगलवार को परिणाम घोषित होने पर डॉ. मीणा ने बाजी मारी। विदित रहे कि इससे पूर्व डॉ. मीणा तीन महीने के लिए पीबीएम अधीक्षक के पद पर भी रह चुके हैं।
कार्यभाल संभाला
डॉ. मीणा ने सवा पांच बजे मेडिकल कॉलेज प्राचार्य का पदभार ग्रहण कर लिया। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एचएस कुमार ने डॉ. मीणा को विधिवत कार्यभार ग्रहण कराया।
Published on:
04 Mar 2020 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
