
Indian Railways Timetable IRCTC Train Schedule Timings on 4 December
यात्रीभार को देखते हुए रेलवे बीकानेर से बांद्रा के बीच एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन चार ट्रिप (फेरे) करेगी। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक सीआर कुमावत ने बताया कि अतिरिक्त यात्रीभार देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।
गाड़ी संख्या 09012 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 7 दिसंबर 14, 21 व 28 दिसंबर को बीकानेर से प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 14.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को दोपहर 12.45 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01111, बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल 6, 13, 20 व 27 दिसंबर को प्रत्येक बुधवार को सुबह 11.25 बजे बांद्रा से रवाना होकर गुरुवार सुबह 9.25 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इस ट्रेन में पांच शयनयान, पांच थर्ड एसी, चार सैकंड एसी, चार पॉवर कार डिब्बों सहित 16 कोच होंगे। यह ट्रेन जोधपुर , पाली, मारवाड़, अहमदाबाद, वडोदा होकर चलेगी।
बांद्रा-हिसार ट्रेन में अतिरिक्त कोच
यात्रीभार को देखते हुए रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन 22915/22916 में चार दिसंबर और 25 दिसंबर को बांद्रा तथा पांच दिसंबर और 26 दिसंबर को हिसार से एक टू एसी कम थ्री एसी कोच की अस्थायी बढ़ोत्तरी की गई है।
बीकानेर-जयपुर मार्ग पर आधा दर्जन रूट बंद के लिए प्रस्तावित
परिवर्तनशील लागत से कम आय लाने वाले रूटों को रोडवेज बंद करेगा। इसके लिए समीक्षा की जा रही है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम स्तर पर की गई समीक्षा में सामने आया है कि प्रति किमी लगभग 200 शिड्यूल संचालित हो रहे हैं।
मुख्यालय ने इस तरह के रूटों को बंद करने की योजना बनाई है। इसके लिए सभी आगार प्रबंधकों से इस तरह के रूटों के प्रस्ताव मांग लिए हैं। सभी अपटेड सूचनाएं एकत्रित कर पांच दिसंबर को होने वाली मुख्य प्रबंधकों की बैठक में इन पर निर्णय किया जाएगा।
इन रूटों पर गिर सकती है गाज
बीकानेर से जयपुर ? के बीच आधा दर्जन ऐसे रूट हैं जो परिवर्तनशील लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं। ऐसे में बीकानेर से जयपुर और जयपुर से बीकानेर के बीच में चलने वाली छह बसों का संचालन बंद किया जाना प्रस्तावित है।
Published on:
02 Dec 2017 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
