
बीकानेर और बांद्रा के बीच 26 से 31 जनवरी तक चलेगी विशेष ट्रेन
बीकानेर। बीकानेर से बांद्रा के बीच रेल यात्रियों की भीड अधिक होने और यात्री सुविधा के उद्देश्य से बांद्रा - बीकानेर - बांद्रा के बीच तक एक-एक ट्रिप दो जोड़ी स्पेशल रेलसेवा चलाई जा रही है।
बांद्रा से 26 जनवरी को दोपहर 3. 25 बजे चलकर ट्रेन गाड़ी सं 09081 दिनांक 27 जनवरी को सुबह 11. 30 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
वापसी में बीकानेर से यह ट्रेन गाड़ी सं 09082 दिनांक 27 जनवरी को रात्रि 9. 50 बजे चल बांद्रा दिनांक 28 जनवरी को रात्रि 10 बजे बांद्रा पहुंचेगी।
इसी प्रकार बांद्रा से ट्रेन गाड़ी सं 09083 दिनांक 29 जनवरी को दोपहर 11. 45 बजे चल कर दिनांक 30 जनवरी को दोपहर 11.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
वापसी में बीकानेर से यह ट्रेन गाड़ी सं 09084 दिनांक 30 जनवरी को दोपहर 1. 40 बजे चल बांद्रा दिनांक 31 जनवरी को दोपहर 12.45 बजे बांद्रा पहुंचेगी।
यह ट्रेन गाड़ी नोखा, नागौर, मेड़ता , जोधपुर , लूणी,पाली, मारवाड़, फालना, आबूरोड़, पालनपुर , मेहसाना , अहमदाबाद, बडौदा, भडूच, सूरत, वापी, बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव लेगी ।
इसमें 1 सेकेंड एसी, 5 थर्ड एसी,12 शयनयान , 4 जनरल कोच व 2 एसएलआर/डी सहित कुल 14 कोच होंगे।
Published on:
15 Jan 2020 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
