
Starlink: बीकानेर के आकाश में दिखी सितारों की रेल, जुगुनू जैसे बढ़ रहे थे आगे
बीकानेर. आसमान में मंगलवार रात को तारों की कतार आगे बढ़ती नजर आई। ऐसा लग रहा था जैसे दूर आसमान में कोई ट्रेन चल रही हो और उसके डिब्बों पर लगी लाइटें चमकती नजर आ रही हों। लोगों ने इसे कौतूहल से देखने के साथ फोन कर एक दूसरे को बताया। ग्रामीण अंचल के साथ शहरी क्षेत्र में भी करीब दस मिनट तक इस नजारे को लोगों ने देखा।
बीकानेर से सटे सुजानदेसर में रात करीब 7 बजकर 35 मिनट पर यह दृश्य दिखाई पड़ा। इससे पहले ग्रामीण अंचल में सवा 7 बजे आसमान में तारों की एक सीध में चलती कतार नजर आई। सूड़सर के ग्रामीणों बताया कि तारों की कतार को देखकर शुरू में लगा कि यह कोई खगोलीय घटना अथवा आकाशगंगा है। बाद में यह भी चर्चा में आया कि कोई उपग्रहों का समूह है, जो इस क्षेत्र के ऊपर से गुजर रहा है। बज्जू, खारा, जयसिंहदेसर के ग्रामीणों ने भी पत्रिका कार्यालय में फोन कर आसमान में दिखे रहस्यमय नजारे के बारे में बताया।
एक दिन पहले यूपी में दिखा
यही नजारा सोमवार को उत्तरप्रदेश में दिखाई पड़ा था। इसके बाद अनुमान लगाया गया कि एलन मस्क की स्टारलिंक सेटेलाइट ट्रेन है। जो आसमान से गुजरते समय नजर आ रही है। बाद में मंगलवार को राजस्थान के सीमावर्ती श्रीगंगानगर और बीकानेर जिले में आसमान में तारों का चलायमान यह समूह दिखाई पड़ा। लोगों ने मोबाइल फोन में इस नजारे को कैद किया। कुछ लोगों ने फोटो खींचे और वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर डाले।
चमकते दिखे करीब 30 तारे
आसमान में एक सीधी कतार में चलायमान तारों को लोगों ने गिना, तो इनकी संख्या 30 होने का दावा किया गया। यह नजारा पन्द्रह से बीस मिनट तक अलग-अलग क्षेत्र में थोड़े-थोड़े अंतराल में दिखाई पड़ा। यह दक्षिण से उत्तर-पूर्व दिशा की ओर चलते नजर आए।
Published on:
14 Sept 2022 02:34 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
