
राज्य स्तरीय तीरंदाजी में हनुमानगढ़ के प्रवीण व जयपुर की स्वाति रहीं अव्वल
बीकानेर. जिला तीरंदाजी संघ बीकानेर के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में तीसरे और अंतिम दिन मंगलवार को कम्पाउंड राउंड के मुकाबले डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में हुए। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में हनुमानगढ़ के प्रवीण कुमार प्रथम, जयपुर के रजत चौहान द्वितीय व जयपुर के ही अजयसिंह शेखावत तृतीय रहे। महिला वर्ग में जयपुर की स्वाति दूधवाल पहले, जयपुर की श्रवणा झंवर दूसरे व जयपुर की ही सृष्टि जादव तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में इंडियन, रिकर्व, कम्पाउंड में विजेता खिलाड़ी मार्च में कटक में होने वाली राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता के निदेशक अनिल जोशी ने बताया कि मंगलवार को समापन समारोह में टेक्निकल प्रशिक्षकों को सम्मानित किया। राजस्थान तीरंदाजी संघ के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र जोशी ने बताया कि विजेता खिलाडिय़ों को पदक दिए गए। जिला तीरंदाजी संघ के सचिव शक्तिरतन रंगा ने बताया कि कम्पाउंड इवेंट मे 145 खिलाडिय़ों ने भाग लिया, जिसमें दस अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल थे।
Published on:
27 Feb 2019 06:30 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
