
राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आगाज, पहले दिन खेले गए 150 से अधिक मुकाबले
67वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल बालक और बालिका वर्ग प्रतियोगिता का आगाज मंगलवार को राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और बीबीएस स्कूल परिसर में हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर 17 और 19 वर्ष वर्ग में 150 से अधिक मुकाबले खेले गए। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में उद्घाटन समारोह पर डॉ. कल्ला ने कहा कि खिलाड़ी किसी एक खेल को पकड़ें और लक्ष्य ओलंपिक पदक जीतने का रखें। हल्दीराम सोसाइटी नई दिल्ली के प्रतिनिधि रमेश अग्रवाल ने कहा कि सोसाइटी ने यह संकल्प लिया था कि बालिकाएं शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ सकें। लिहाजा इस विद्यालय में समिति ने 45 लाख की लागत से राष्ट्रीय स्तर का सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट बनवाया, जो राज्य के किसी भी सरकारी स्कूल में संभवत: पहला है।
खिलाड़ियों ने किया मार्च पास्ट
कार्यक्रम में राज्य भर से आए खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। स्कूल परिसर में बनाए गए हल्दीराम बास्केटबॉल सिंथेटिक कोर्ट पर मैच का उद्धघाटन डॉ. कल्ला ने किया और उद्घाटन मैच भी देखा। इस दौरान शिवरतन अग्रवाल (फन्ना बाबू), डीपी पच्चीसिया, संयुक्त निदेशक (शिक्षा) राजकुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माशि सुरेंद्र सिंह भाटी, एडीपीसी गजानंद सेवग सहित अन्य उपस्थित रहे। बीबीएस स्कूल में विद्यालय के मैनेजर फादर थॉमस, प्रिंसिपल फादर संदीप, वाइस प्रिंसिपल फादर स्टीफन ने अतिथियों का स्वागत किया।
पहले दिन खेले गए 150 से अधिक मुकाबले
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी खेल अनिल बोड़ा ने बताया कि 19 से 23 सितंबर तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन दोनों जगहों पर 161 मुकाबले खेले गए, जिसमें राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 71 तथा बीबीएस स्कूल में 90 मुकाबले हुए। महारानी स्कूल प्रिंसिपल शारदा पहाड़िया ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों की करीब 1300 खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं। वहीं बीबीएस स्कूल में विभिन्न जिलों से 112 टीमे व 1344 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
Published on:
20 Sept 2023 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
