15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पोट्र्स स्कूल में प्रदेश का पहला जिम स्थापित, विद्यार्थियों को मिलेगी व्यायाम की सुविधा

स्पोट्र्स स्कूल में प्रदेश का पहला जिम स्थापित, विद्यार्थियों को मिलेगी व्यायाम की सुविधा

2 min read
Google source verification
स्पोट्र्स स्कूल में प्रदेश का पहला जिम स्थापित, विद्यार्थियों को मिलेगी व्यायाम की सुविधा

स्पोट्र्स स्कूल में प्रदेश का पहला जिम स्थापित, विद्यार्थियों को मिलेगी व्यायाम की सुविधा

-अतुल आचार्य

बीकानेर. युवाओं का खुद को फिट रखने के लिए जिम में जाकर व्यायाम करने के प्रति बढ़ते रूझान के चलते अब स्कूलों में जिम खोलने की आवश्यकता जताई जाने लगी है। इसी कड़ी में प्रदेश के एक मात्र सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल में जिम खोला गया है। यह प्रदेश का पहला सरकारी स्कूल बन गया है जहां सरकार ने जिम स्थापित किया है। सार्दुल स्कूल में करीब 15 लाख की लागत से तैयार इस जिम में नए सत्र से विद्यार्थियों को फ ायदा मिलेगा। इसमें अलग-अलग खेलों के बच्चों की कक्षा भी लगेगी। जिम प्रशिक्षक कोच के हिसाब से प्रशिक्षण देंगे। जिम में सभी आवश्यक मशीनें स्थापित की जा चुकी है। कोरोना के चलते फिलहाल विद्यार्थियों के लिए इसे खोला नहीं गया है। शीघ्र ही सरकार की ओर से कोविड गाइडलाइन के अनुरूप अनुमति मिलने पर विद्यार्थी जिम में कसरत कर सकेंगे। शिक्षा विभाग के निदेशक सौरभ स्वामी की देख-रेख में यह जिम तैयार किया किया गया है। स्वामी के अनुसार इसी सत्र में विद्यार्थियों को जिम की सुविधा मिलने लगेगी। छात्र आरामदायक व सुरक्षित वातावरण में जिम के उपकरणों का उपयोग कर पाएंगे।


खेल के हिसाब से देंगे प्रशिक्षण
जिम के प्रशिक्षक रवि छंगाणी ने बताया कि अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई है। यहां पर खेलों के हिसाब विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। सुबह और शाम के समय यह जिम खुलेगा। इसमें सम्बंधित खेल के कोच के अनुसार ही खिलाडि़यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे खेल विशेष में भी खिलाड़ी को जिम का फायदा मिलेगा। फु टबॉल के खिलाड़ी को लेग, रनिंग, साइक्लिंग, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, हैंडबाल खिलाडिय़ों को शोल्डर पर फोकस कर जिम कराया जाएगा।


अत्याधुनिक मशीनों की सुविधा
जिम मेंअत्याधुनिक मशीनें स्थापित की गई है। यहां स्मिथ विथ फं कशनल, लेग प्रेस, लेग एक्सटेंशन विथ कर्ल, रियर डेल्ट पेक फ्लाई, रिकु एबेंट बाइक, स्पिन बाइक, क्रॉस ट्रेनर, चीन विथ डीप, डीप चीन, सहित कई तरह की मशीनें लगाई है। इसके साथ ही जरुरत के हिसाब से और सामान मंगवाया जा रहा है।


स्कूल में किया नवाचार
स्पोट्र्स स्कूल में यह नवाचार किया गया है। इसके लिए अलग से जिम ट्रेनर भी रखा गया है। जिसकी देखरेख में खिलाड़ी व्यायाम कर सकेंगे। इसमें खेलों के प्रदर्शन पर भी असर पड़ेगा। खिलाड़ी और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।
-अजयपाल सिंह शेखावत, उप प्राचार्य, सार्दुल स्पोट्र्स स्कूल बीकानेर