17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नो एंट्री में भारी वाहनों के प्रवेश पर सख्ती, प्वाइंट पर तैनात कर्मचारी होगा जिम्मेदार

पुलिस अधीक्षक ने जारी किए आदेश

2 min read
Google source verification
नो एंट्री में भारी वाहनों के प्रवेश पर सख्ती, प्वाइंट पर तैनात कर्मचारी होगा जिम्मेदार

नो एंट्री में भारी वाहनों के प्रवेश पर सख्ती, प्वाइंट पर तैनात कर्मचारी होगा जिम्मेदार

बीकानेर। शहर में नो एंट्री प्वाइंटों से प्रतिबंधित वाहन धड़ल्ले से प्रवेश कर रहे हैं, जिन्हें रोकना तो दूर टोकने तक वाला कोई नहीं है। नो एंट्री प्वाइंटों पर पुलिस कर्मचारी होने के बावजूद भारी वाहन नो-एंट्री में बेधड़क दौड़ते नजर आते हैं। ओवरलोड व भारी वाहनों के कारण आए दिन हादसे होते हैं, जिनमें कइयों की जान जा चुकी है। हाल ही में करमीसर फांटे के पास बजरी से भरी ओवरलोड ट्रेक्टर ट्रॉली बारात में घुस गई, जिसमें बारात में लाइटें पकड़कर साथ चलने वाली तीन महिलाओं और एक दूल्हे की मौसी की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद पुलिस अधीक्षक ने नो-एंट्री में प्रतिबंधित वाहनों के प्रवेश पर सख्त रुख अपनाया है।

यहां रहता है ट्रकों, ट्रेक्टर-ट्रॉलियों का जमावड़ा


नई गजनेर रोड, करमीसर तिराहे के पास बजरी, ईंटों लोडर, व अन्य सामग्रियों से लदे ट्रकों का जमावड़ा रहता है। हालात यह होते हैं कि सड़क दोनों तरफ ट्रर्बो, ट्रक, ट्रेलर, ट्रेक्टर-ट्रॉलियां ही दिखाई देती है। पुलिस प्रशासन ने कइ मामलों में राहत दे रखी है। केवल साढ़े सात टन सामग्री सहित १२ टन वजनी वाहनों को केवल छूट दे रही है लेकिन इस छूट का फायदा बड़ेे ट्रक वाले भी उठा रहे हैं।


हाईकोर्ट का आदेश
शहर में भारी वाहनों के प्रवेश और ओवर लोडिंग पर हाईकोर्ट ने भी निर्देश जारी किया हुआ है। शहर में सुबह साढ़े सात से रात दस बजे तक इन वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंधित हैं लेकिन यह सिर्फ कागजों तक ही सीमित होकर रह गया है। शहर में हादसों के अलावा जाम का कारण भी ओवरलोड ट्रक, ट्रेलर, लोडर व ट्रेक्टर-ट्रॉलियां हैं।

कइयों ने निकाला तोड़
नो-एंट्री के नियम से बचने के लिए कुछ वाहन मालिकों ने छोटे लोडर सड़कों प उतार दिए हैं लेकिन ज्यादा माल ढोने के चक्कर में इनकी बॉडी मापदंड़ों से परे हैं। ऐसे लोडर व छोटे ट्रेक्टर-ट्रॉलियां पूरे दिन शहर में दौड़ते रहते हैं। परिवहन विभाग भी ऐसे वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट जारी कर देता है।


यह है नोएंट्री प्वाइंट (यातायात)


- करमीसर तिराहा
- पूगल फांटा
- ऊन मंडी के सामने्र
- हल्दीराम प्याऊ
- चौधरी भीमसेन सर्किल

एसपी केआदेश से यह


- गंगासिंह विवि
- हल्दीरराम प्याऊ
- नोखा रोड भीनासर चूंगी चौकी
- गंगानगर बाइपास

...........................................

नोएंट्री प्वाइंट पर कर्मचारी तैनात होने के बावजूद प्रतिबंधित वाहन में शहर में प्रवेश कर जान जोखिम में डाल रहे हैं जो गंभीर है। अब अगर निर्धारित प्वाइंट से प्रतिबंधित वाहन शहर में प्रवेश करेगा तो प्वाइंट पर तैनात कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करेंगे।
प्रदीप मोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक