
दशकों का हटेगा दंश, नाले का पानी होगा डायवर्ट
सुजानदेसर में खुदखुदा डेरा क्षेत्र के कच्चे नाले की दशकों पुरानी समस्या का समाधान होने की आस बंधी है। हर साल इस नाले की पाल टूटने से बड़े क्षेत्र में गंदा पानी फैल जाता है। बारिश के साथ आम दिनों में भी नाले के ओवर फ्लो होने की परेशानी सामने आती रहती है। नगर निगम ने अब इस नाले में पानी के दबाव को कम करने की योजना तैयार की है। इसके तहत पंपिंग स्टेशन बनाकर पानी को आगे भेजने की एक योजना है। जबकि नया नाला बनाकर इसका कुछ पानी उसमें डायवर्ट करने का दूसरा प्लान है। इसके प्रस्ताव तैयार कर डीपीआर बनाने का कार्य शुरू कर दिया है।
950 मीटर लम्बा बनेगा नया नाला
अधिशासी अभियंता चिराग गोयल के अनुसार नाले की समस्या को समाप्त करने के लिए दो-तीन प्लान पर काम चल रहा है। नया नाला निर्माण के लिए मार्ग को चिह्नित किया है। इसकी लंबाई करीब 950 मीटर हैं। यह नाला गंगा रेजीडेंसी के पीछे से होकर ब्राह्मणों के मोहल्ले की तरफ बने नाले से आकर मिलेगा। यहां पम्पिंग स्टेशन से पानी को एसटीपी में भेजा जाएगा।
आयुक्त, अभियंताओं ने किया मौका मुआयना
नाले से उपजे वास्तविक हालात को जानने और दूसरा नाला बनाने के लिए निगम के अभियंताओं ने पैदल घूमकर मौका देखा। उन्होंने धरातल पर नए नले के निर्माण की अनुकूलता आदि को चिह़्िनत किया। निगम आयुक्त केएल मीणा व संभागीय अधीक्षण अभियंता ललित ओझा के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता राजीव गुप्ता व चिराग गोयल आदि साथ रहे।
Published on:
01 Feb 2024 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
