18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मत करो देश कमजोर, छोड़ दो आपस का झगड़ा’

भट्ठड़ो के चौक में स्वांग मेहरी रम्मत का हुआ मंचन

less than 1 minute read
Google source verification
‘मत करो देश कमजोर, छोड़ दो आपस का झगड़ा’

‘मत करो देश कमजोर, छोड़ दो आपस का झगड़ा’

बीकानेर. ‘ है हिन्द देश सबसे तकड़ा, मत करो देश कमजोर छोड़ दो आपस का झगड़ा’, ‘नेता खुद करें घोटाले, ये पूंजीवाद के छाले’ तथा ‘सुरसा ज्यूं बढ़े महंगाई, ये कैसा बजट है भाई’ सरीखे व्यंग्य शब्दों के माध्यम से राजनीति, नेता और शासन पर कटाक्ष किए गए। यह अवसर था गुरुवार को भट्ठड़ो के चौक में मंचित हुई उस्ताद फागुजी व्यास की स्वांग मेहरी रम्मत का। रम्मत का आगाज राय भवानी स्वरूप के अखाड़े में अवतरण के साथ हुआ। मां भवानी की स्तुती वंदना की गई। रम्मत कलाकारों ने अलाप, लावणी, चौमासा और ख्याल गीतों का गायन किया। उस्ताद प्रहलाद मारजा के निर्देशन और उस्ताद जतन लाल श्रीमाली (कपिल गुरु) के सानिध्य में लावणी ‘प्रगट भई प्रभात बीत गई रेण पिया अब घर आया’ तथा रामदेवजी का ख्याल ‘हुआ अजमल घर अवतारे’ का गायन किया गया। मेहरी पात्र ने नृत्य प्रस्तुत किया।


इन्होंने निभाई भूमिका
स्वांग मेहरी रम्मत में शिवनारायण पुरोहित, भंवर लाल पुरोहित, रूप सिंह, नारायण बोड़ा, नवल आचार्य, गौरव व्यास, नारायण स्वामी, ललन मारू, रवि व्यास, गोवर्धन व्यास, राजा सांखी, राजेश शर्मा, रवि आचार्य, सुशील भादाणी घनश्याम दास व्यास, रिखब दास बोडा़, नारायण व्यास, प्रकाश श्रीमाली, नवीन बोड़ा, दुर्गाशंकर,महेश, जितेन्द्र, राजेश, योगेश आदि ने विभिन्न भूमिकाएं निभाई। नगाड़े व ढोलक पर संगत शिव सेवग व रवि व्यास ने दी।