खाजूवाला/बीकानेर. खाजूवाला में आज सुबह दो युवको ने एक युवक पर तलवार से जानलेवा हमला किया। घायल अवस्था में युवक को खाजूवाला के सीएचसी में भर्ती करवाया गया जहाँ उसका इलाज जारी है।
घटना खाजूवाला के मीणा मार्केट बस स्टेण्ड की बतायी जा रही है। जिसमे 4KLD निवासी युवक हरिराम में तलवार से जानलेवा हमला किया गया। घटना की सूचना पर खाजूवाला पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंचकर मामले की जाँच कर रही है।