
बीकानेर। आरएलपी सुप्रीमो एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल एक दिवसीय पर आज बीकानेर आएं। इस दौरान उन्होंने डूंगर कॉलेज में बेनीवाल ने कहा 14 सितंबर को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में छात्र संघ चुनाव बहाल करवाने तथा बेरोजगार युवाओं को न्याय दिलवाने की मांग को लेकर हुंकार महारैली कर रहे हैं। इसमें अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। फोटो नौशाद अली

बीकानेर में आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने भरी हुंकार फोटो नौशाद अली

कॉलेज कैंपस में जब राजनीति करते थे, तो पुलिस नहीं होती थी। आज छात्रों से ज्यादा संख्या पुलिस की है। पुलिस सुरक्षा भी करती है, ध्यान भी रखती है, लेकिन पुलिस सरकार के इशारे पर यहां आती है। फोटो नौशाद अली

लाल डायरी : लाल डायरी के अगले पन्ने अगर खुलते, तो उसमें बीजेपी भी थी। इसलिए इसको खुलने ही नहीं दिया गया। चुप कर दिया कि लाल डायरी वाले भैया आप चुप हो जाओ। हम आपको टिकट नहीं दे सकते। आप ऐसा करो किसी और को पकड़ो और समझौते में हम आपको सीट दे देंगे। फोटो नौशाद अली