20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा को विश्वास में लेकर कांग्रेस सरकार ने लगाई छात्र संघ चुनाव पर रोक’

बीकानेर . राजकीय डूंगर महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगाने के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान बेनीवाल ने छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर 14 सितंबर को जयपुर में प्रस्तावित रैली में युवाओं को पहुंचने का आह्वान किया। बोले- प्रदेश की सरकार को झुकाएंगे और छात्रसंघ चुनाव की घोषणा करवाएंगे। सभा में बेनीवाल ने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर जमकर निशाना साधा।फोटो - नौशाद अली।

2 min read
Google source verification
Taking BJP into confidence, Congress government bans 'Party Student Un

बीकानेर। आरएलपी सुप्रीमो एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल एक दिवसीय पर आज बीकानेर आएं। इस दौरान उन्होंने डूंगर कॉलेज में बेनीवाल ने कहा 14 सितंबर को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में छात्र संघ चुनाव बहाल करवाने तथा बेरोजगार युवाओं को न्याय दिलवाने की मांग को लेकर हुंकार महारैली कर रहे हैं। इसमें अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। फोटो नौशाद अली

Taking BJP into confidence, Congress government bans 'Party Student Un

बीकानेर में आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने भरी हुंकार फोटो नौशाद अली

Taking BJP into confidence, Congress government bans 'Party Student Un

कॉलेज कैंपस में जब राजनीति करते थे, तो पुलिस नहीं होती थी। आज छात्रों से ज्यादा संख्या पुलिस की है। पुलिस सुरक्षा भी करती है, ध्यान भी रखती है, लेकिन पुलिस सरकार के इशारे पर यहां आती है। फोटो नौशाद अली

Taking BJP into confidence, Congress government bans 'Party Student Un

लाल डायरी : लाल डायरी के अगले पन्ने अगर खुलते, तो उसमें बीजेपी भी थी। इसलिए इसको खुलने ही नहीं दिया गया। चुप कर दिया कि लाल डायरी वाले भैया आप चुप हो जाओ। हम आपको टिकट नहीं दे सकते। आप ऐसा करो किसी और को पकड़ो और समझौते में हम आपको सीट दे देंगे। फोटो नौशाद अली