18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षक आदर्श समाज एवं राष्ट्र के सृजनकर्ता

रातीघाटी राष्ट्रीय शैक्षिक अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
शिक्षक आदर्श समाज एवं राष्ट्र के सृजनकर्ता

शिक्षक आदर्श समाज एवं राष्ट्र के सृजनकर्ता

बीकानेर. भारतीय इतिहास संकलन योजना एवं रातीघाटी शोध एवं विकास समिति की ओर से रविवार को श्रीधन्नीनाथ गिरिमठ पंचमंदिर में बसंतोत्सव एवं राष्ट्रीय शिक्षक अलंकरण सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उद्योगपति राजेश चूरा ने कहा कि शिक्षक आदर्श समाज एवं राष्ट्र के सृजनकर्ता है। शिक्षकों का सम्मान करना सामाजिक दायित्व है।

अध्यक्षता करते हुए केसीचन्द घिंटाला ने कहा कि बसंतोत्सव पर आदर्श शिक्षकों का सम्मान गुरुवंदना की परम्परा को चरितार्थ करता है। डॉ. राजेन्द्र जोशी ने रातीघाटी शोध एवं विकास समिति के कार्यो पर प्रकाश डाला। डॉ. राजशेखर पुरोहित के अनुसार समारोह में दिवंगत शिक्षकों सीताराम राजपुरोहित, डॉ. भगवान दास किराडू, पन्नालाल पुरोहित, रामकुमार श्रीमाली, आसूराम खत्री, श्याम सुन्दर व्यास नोखा को मरणोपरांत आदर्श राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया।


इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों में प्रभा पारीक, हाजी लियाकत अली भादरा को शिक्षा में दिए गए अनुदान के उपलक्ष में उन्हे सम्मानित किया गया। वहीं वर्तमान में सेवारत शिक्षक विक्रमजीत सिंह को आदर्श शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत पर प्रभा पारीक ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। डॉ. कृष्णा आचार्य ने फागुनी बयार पर आधारित रचना प्रस्तुत की। संयोजन डॉ. राजशेखर पुरोहित व मदन मोदी ने किया। जानकी नारायण श्रीमाली ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महेन्द्र पांडे, डॉ. महेन्द्र चाडा, कृष्ण कुमार चांडक, किशोर बांठिया, गोपाल सिंह शेखावत आदि उपस्थित रहे।