26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूलों में नामांकन के अनुपात से ज्यादा शिक्षकों की होगी काउंसलिंग

शिक्षा विभाग ने स्टाफिंग पैटर्न का कैलेण्डर जारी किया है।

3 min read
Google source verification
Teachers will be more than the proportion of enrollment in schools

स्कूलों में नामांकन के अनुपात से ज्यादा शिक्षकों की होगी काउंसलिंग

बीकानेर. अब राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्टाफिं ग पैटर्न के तहत शिक्षकों के पदों का विद्यालय और विषयवार पुन: निर्धारण किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने स्टाफि ंग पैटर्न का कैलेण्डर जारी किया है।

इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी किए हैं। अब सरकारी स्कूलों में छात्रों के अनुपात में शिक्षकों के पद सृजित और पदस्थापन किए जाएंगे, ताकि गुणवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया कराई जा सके। जिन स्कूलों में नामांकन के अनुपात में शिक्षक अधिक होंगे, उन शिक्षकों की जिलास्तर पर ८ व ९ जून को काउंसलिंग होगी। इसके बाद उन्हें स्कूल में रखने या अन्य जगह पदस्थापित करने का निर्णय किया जाएगा।

पिछले कुछ वर्षों से सरकारी स्कूलों में नामांकन तो लगातार बढ़ रहा है, लेकिन शिक्षकों के पद अनुपात के अनुसार नहीं बढ़ाए गए हैं। इससे छात्रों की पढ़ाई पर प्रभाव पड़ रहा है। अब सरकार नई व्यवस्था के तहत स्कूलों में समानीकरण कार्य करेगी, ताकि सभी स्कूलों में नामांकन के अनुपात में शिक्षक लगाए जा सकें। सरकार ने प्राथमिक और उप्रावि के शैक्षणिक कर्मियों के पदों के विद्यालयवार आवंटन और समानीकरण पदस्थापन निर्धारित अवधि में करने का कैलेंडर जारी किया है, ताकि स्टाफिं ग पैटर्न का पोर्टल पर पुनर्निधारण जून और जुलाई तक हो सके।

अतिरिक्त पद आवंटित

स्टाफिं ग पैटर्न में वाणिज्य, कृषि और सामाजिक विज्ञान विषयों के कारण तृतीय श्रेणी शिक्षक पदोन्नति में 25-30 साल पिछड़ रहे हैं। अब विभाग ने उच्च प्राथमिक स्कूलों में इन विषयों के पदों को क्रमोन्नत करने प्रधानाध्यापक के 50 प्रतिशत पद आवंटित किए हैं। कक्षा 6 से 8वीं के 105 के नामांकन वाले विद्यालयों में तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल द्वितीय के 3 पद आवंटित किए जाएंगे। 105 से अधिक नामांकन होने पर प्रत्येक 35 विद्यार्थियों पर एक अतिरिक्त अध्यापक लगाने का प्रावधान किया गया है।

लेवल-२ के अतिरिक्त पद की विशेष व्यवस्था

स्टाफिंग पैटर्न के तहत विद्यालय में प्रधानाध्यापक जिस विषय का लगेगा, उसी विषय का तृतीय श्रेणी लेवल द्वितीय का शिक्षक नहीं लगेगा। उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालयों में इस बार तृतीय श्रेणी लेवल द्वितीय के अतिरिक्त पद आवंटित किए जाने की विशेष व्यवस्था की गई है। इन पदों
को जिले की रिक्तियों में सम्मिलित नहीं करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। 105 से अधिक नामांकन वाले सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एक शारीरिक शिक्षक ग्रेड तृतीय का पद भी आवंटित होगा। जिन प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन डेढ़ सौ से ज्यादा होगा, वहां संस्था प्रधान के काम के लिए वरिष्ठ अध्यापक द्वितीय श्रेणी सामाजिक विज्ञान का पद निर्धारित किया जाएगा।

यह रहेगा कार्यक्रम

३० मई : एनआइसी व शाला दर्पण प्रकोष्ठ जयपुर व बीकानेर की ओर से पोर्टल पर स्टाफिंग पैटर्न के नियमों के अनुसार कार्रवाई
करवाई जाएगी।
३१ मई : एनआइसी की ओर से पोर्टल पर तैयार नव स्टाफिंग
पैटर्न का शाला दर्पण टीम के
साथ परीक्षण।
१ जून : स्टाफिंग पैटर्न सत्यापन
दल की ओर से पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापन।
२ जून : एनआइसी की ओर से स्टाफिंग पैटर्न २०१९ को विद्यालयवार ऑनलाइन किया जाना।
३ से ४ जून : ब्लॉक कार्यालय की ओर से पोर्टल पर जनरेट स्टाफिंग पैटर्न सत्यापन कर लॉक करना एवं इसकी विद्यालयवार सूची चार प्रतियों में डाउनलोड कर संभागस्तरीय समिति से अनुमोदन कराना।
५ से ७ जून : जिला कार्यालय की ओर से पोर्टल पर अधिशेष कार्मिकों की मैपिंग व सूचियों का प्रकाशन।
८ से ९ जून : अधिशेष कार्मिकों की ऑनलाइन काउंसलिंग व मैपिंग।
१० से ११ जून : जिला स्थापना समिति से अनुमोदन।

प्रवेशोत्सव का दूसरा चरण 24 से

बीकानेर . सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव का दूसरा चरण २४ जून से शुरू होगा। दूसरे चरण में नामांकन वृद्धि, अनामांकित व ड्रॉपआउट बच्चों को विद्यालयों से जोड़ा जाएगा तथा २ जुलाई को समस्त राजकीय विद्यालय सार्वजनिक स्थानों पर बालसभाओं का आयोजन करेंगे।