
बदल रहा शादी-समारोह के पंडाल का ट्रेंड: फव्वारों, फूल से लेकर कुर्सी और शामियाना तक का देशी-विदेशी सामान
दूल्हा-दुल्हन के सोफे से लेकर बाराती-घरातियों के बैठने की कुर्सी दर्जनों डिजाइन में। पंडाल में बिछी कालीन से लेकर कूलर तक खूबसूरत और कलात्मक। मखमली कृत्रिम घास कारपेट और फूलों की दीवार देखकर आंखें चुंधिया जाएं। रंगीन फाउंटेन यानी फव्वारों से एलईडी लाइट के साथ बहते पानी के झरने। यह जन्नत सा नजारा और नौलखा सी जड़ाऊ और बहुमूल्य सजावट अब शादी-समारोह के पंडाल या टेंट में दिखने लगी है। सजावट के नए-नए एंटीक आइटम, क्रॉकरी से लेकर आधुनिक जेनरेटर तक सब सामान यहां जोधपुर बाइपास के एक रिसॉर्ट में सजा है, जिसे टेंट व्यवसायियों के लिए प्रदर्शित किया गया है।
हल्दी मेहंदी से मंडप तक की सजावट
प्रदर्शनी में हल्दी-मेहंदी की खास रस्म से लेकर मंडप तक के लिए अलग-अलग बैक ड्रॉप रखे हुए हैं। इनमें दिल्ली में तैयार गमला झरोखा, गणेशजी पैनल, मोरपंखी, बर्फी, अंडाकार, चकोर व रिंग डिजाइन के बैक ड्रॉप चलन में हैं। कांच के टुकड़ों से हाथी, घोड़ा, जिराफ, स्पाइडर मैन, महिला-पुरुष, बच्चे के बाउंसर बुत भी यहां प्रदर्शित हैं। स्टॉल के मालिक सलीम ने बताया कि यह सामान विवाह शादियों में प्रवेश गैलरी, खाली जगहों में सजावट के लिए रखने का आज-कल ट्रेंड है।
पांच हजार से पांच लाख के सेल्फी पॉइंट
शादी विवाह में सबसे ज्यादा सेल्फी पॉइंट पर जोर रहता है। प्रदर्शनी में पांच हजार से पांच लाख रुपए तक के सेल्फी पॉइंट है। जिसे टेंट कारोबारी खरीद कर आगे समारोह वालों को किराया पर देते हैं। होटल या संस्थानों में भी ऐसे सेल्फी पॉइंट स्थाई रूप से लगाने के लिए खरीदे जा रहे हैं। मेरठ से आए मुशर्रफ ने बताया गैलरी पिलर, गैलरी पॉट समेत एंटीक आइटम एक हजार से दस हजार रुपए की कीमत में उपलब्ध हैं।
फाउंटेन और एलईडी लाइट की चमक
होटलों, मैरिज पैलेस और समारोह स्थलों पर रंग-बिरंगी रोशनी के फाउंटेन, एलईडी लाइट के साथ पानी के झरने आदि की सजावट आकर्षित करती है। अहमदाबाद में ऐसे फव्वारे तैयार कर बेचने वाले माहिर भी यहां अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीन-चार हजार से 40-50 हजार रुपए की रेंज में यह फाउंटेन हैं। सबसे ज्यादा डिमांड स्थाई रूप से लगाने के लिए होटल और मैरिज पैलेस के संचालकों की रहती है।
फ्लावर पर चाइनीज का कब्जा
श्रीगंगानगर के रवि जैन ने कृत्रिम फूलों और सजावटी पौधे और पत्तियों की स्टॉल लगा रखी है। उन्होंने बताया कि यह सामान सामान चीन से आ रहा है। यहां पर इसे जोड़ा जाता है। उनके पास धनिया पत्ती, ग्रीनलीफ, रेडपत्ती, फ्लावर की बीस से अधिक प्रकार की वेरायटी है। एक बड़ी दीवार 15 हजार में फ्लावर डेकोरेट हो जाती है।
हैंगर, झूमर और धूम-धड़ाका का सामान
शादी विवाह में लटकाने वाले सजावटी हैंगर, झूमर की वेरायटी का चलन तेजी से बढ़ रहा है। शादी समारोह के दौरान अब आतिशबाजी और पटाखे चलाकर प्रदूषण नहीं करना पड़ता। रंगीन धुआं छोड़ने वाले उपकरण, गनशॉट की आवाज करने वाले उपकरण भी यहां हैं। दूल्हा-दुल्हन की एन्ट्री के लिए एक लाख की विशेष बाइक से लेकर फूल बरसाने वाले आधुनिक उपकरण शादियों में बदल रहे ट्रेंड को बताते हैं।
Published on:
19 Sept 2022 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
