
बीकानेर. अंसल एपीआइ के संयुक्त तत्वावधान एवं राजस्थान पत्रिका की मीडिया पाटर्नरशिप में बीकानेर का सबसे बड़ा शॉपिंग उत्सव मेगा ट्रेड फेयर ४ से १२ अगस्त तक शार्दुल क्लब मैदान में आयोजित किया जाएगा। जहां विभिन्न उत्पादों की स्टॉल पहली बार नए कलेवर में पूर्णतया वाटर प्रूफ जर्मन हैंगर डोम में लगाई जाएंगी।
इसमें बीकानेर के व्यापारियों के अलावा देशभर से व्यापारी अपने विशिष्ट उत्पादों के साथ आएंगे। साथ ही कई बड़ी कम्पनियां व विभिन्न प्रांतों से आए व्यवसायी प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन कर जानकारी देंगे। इसमें शहरवासी खरीदारी के साथ खाने-पीने और मनोरंजन का आनन्द ले सकेंगे। मेगा ट्रेड फेयर में कॉलोनाइजर्स और बिल्डर्स आकर्षक ऑफर्स लेकर आएंगे। इससे लोगों की प्रोपर्टी व आशियाने से संबंधित जरूरतें पूरी होगी।
विशेष ऑटोमोबाइल जोन में टू-व्हीलर व फोर व्हीलर की कम्पनियों की स्टॉल्स लगेंगी। इसके साथ ही म्यूचुअल फंड, शेयर टे्रडिंग, बैंकिंग, फाइनेंस, इलेक्ट्रॉनिक सामान, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, फैशन परिधान, हेल्थ व फिटनेस प्रोडक्ट्स, हैण्डलूम, पुस्तकें, फर्नीचर, गïृहसज्जा और एफएमसीजी प्रोडेक्ट के विभिन्न उत्पादों की स्टॉल लगेंगी।
झूले होंगे आकर्षण
फेयर में मनोरंजन जोन में रंग-बिरंगी लाईटों से सजे विशेष प्रकार के झूले होंगे। रेंजर, ज्वाइंट व्हील, चांद-तारा, ब्रेकडांस, कोलम्बस, डे्रगन ट्रेन, कटर पिल्लर, ट्रम्बलिंग, कार, जीप, बोन्सी, मिक्की माऊस, बोटिंग सहित कई झूले होंगे। साथ ही फेयर परिसर में विशाल फूड जोन बनाया जाएगा। इसमें अनेक प्रकार के लजीज व्यंजनों का जायका उपलब्ध होगा। मेगा टे्रड फेयर से सबंधित अधिक जानकारी व स्टॉल बुकिंग के लिए ९३५१२०५५२३, ७९७६१०३६१९ पर सम्पर्क किया जा सकता है।
निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर आज
बीकानेर . माली वेलफेयर सोसायटी की ओर से रविवार को गोगागेट के बाहर स्थित भगवती मेडिकोज में निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित होगा। शिविर में मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. मनोज कुमार माली एवं जनरल सर्जन डॉ. मो. रफीक व कंचन सैनी ने बीपी, सुगर, थायराइड, गुर्दा रोग आदि के मरीजों को परामर्श देंगे। शिविर का समय सुबह ९ से २ बजे तक रहेगा।
Published on:
29 Jul 2018 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
