8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

प्रदेश की पहली साइकिल एकेडमी का भवन अब लेगा आकार

छह साल से किराए के भवन में संचालित हो रही है एकेडमी। अब एकेडमी के भवन निर्माण की स्वीकृति मिली है। आरएसआरडीसी को सरकार ने एकेडमी के भवन निर्माण की जिम्मेदारी दी है।

2 min read
Google source verification

NAUShADALi9414452389

बीकानेर. प्रदेश की एकमात्र आवासीय साइकिल एकेडमी को अब जल्द स्वयं का भवन मिलने की उम्मीद बंधी है। अभी करीब छह साल से यह किराए के भवन में संचालित हो रही है। इस वजह से बीच में कुछ समय एकेडमी का संचालन भी बंद रहा है। कोरोना काल में भी किराए के भवन को खाली करना पड़ा था। जिला क्रीड़ा परिषद को एकेडमी के अनुरूप किराया का भवन नहीं मिलने से साइकिल एकेडमी सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है। अब एकेडमी के भवन निर्माण की स्वीकृति मिली है।

राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम (आरएसआरडीसी) को सरकार ने एकेडमी के भवन निर्माण की जिम्मेदारी दी है। हालांकि जगह को लेकर कई दिन से जिला प्रशासन के स्तर पर विचार चल रहा है। पहले डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में एकेडमी भवन के लिए जगह चिन्हित की गई। परन्तु बाद में स्टेडियम में स्पोटर्स कॉम्पलेक्स का निर्माण करने के चलते जगह नहीं मिल पाई। अब कई अन्य जगहों पर विचार किया जा रहा है। जगह चिन्हित होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

2018 में शुरू बनी एकेडमी

बीकानेर में साइक्लिंग एकेडमी खोलने की घोषणा वर्ष 2017-18 के बजट में की गई थी। इसके बाद 2018 में गांधी कॉलोनी के एक किराए के भवन में इसे शुरू किया गया। पहले साल केवल 30 खिलाड़ियों को प्रवेश दिया गया। इसके बाद कोरोनाकाल में वर्ष 2020-21 के सत्र में प्रवेश नहीं दिए गए और भवन खाली करवा लेने से एकेडमी बंद हो गई। फिर प्रयास कर वर्ष 2023 में इसे फिर से किराया के भवन में शुरू किया गया। अभी यह पुरानी गिन्नाणी में संचालित हो रही है।

एकेडमी में खिलाड़ियों की संख्या

वर्ष खिलाड़ी

2018 - 15

2019- 11

2023-12

2024-16

करीब 2.28 करोड़ की आएगी लागत

करीब 2.28 करोड़ की लागत साइकिल एकेडमी का भवन तैयार किया जाएगा। इसके लिए 434.5 स्क्वेयर मीटर एरिया की आवश्यकता है। जिस पर भवन आदि का निर्माण किया जाना है। टेंडर प्रक्रिया पहले ही पूरी की जा चुकी है। भवन में 14 कमरे, विजिटर कमरा, डाइनिंग रूम सहित अन्य सुविधाएं होगी।