
summer school
राजस्थान पत्रिका का शैक्षणिक अनुभाग पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) की ओर से छुट्टियों के सदुपयोग के लिए आयोजित होने वाले समर स्कूल को लेकर शहर के बच्चों, युवाओं सहित महिलाओं में भी जबरदस्त उत्साह है।
शुक्रवार को विद्यार्थियों को समर स्कूल में शामिल कोर्स व उसकी उपयोगिता के बारे मेें जानकारी भी दी गई। एक ही स्थान पर 50 से अधिक कोर्स में जहां डांस, एरोबिक्स, पेंटिंग, कंप्यूटर, योग, ज्वैलरी मैकिंग, कराटे, गायन कुकिंग, स्पोकन इंग्लिन जैसे विविध कोर्स शामिल है।
जो छुट्टियों के साथ-साथ भविष्य के लिए भी उपयोगी साबित होते हैं। एक माह तक चलने वाले महास्कूल में बच्चों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों अपनी पसंद के एक या अधिक कोर्स में भागीदारी ले सकते हैं।
इसके लिए राजस्थान पत्रिका व एनएनएसवी स्कूल के साथ अन्य निर्धारित केन्द्रों पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। प्रतिभागियों को एक ही छत के नीचे बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा।
कम्प्यूटर से संबंधित कोर्स वेबसोल कम्प्यूटर ट्रेनिंग, जूनागढ़ के पीछे व कुकिंग कोर्स स्टेशन रोड स्थित होटल वृंदावन रीजेंसी में होगा।
प्रतिभागी एक से अधिक कोर्स में भागीदारी निभा सके इसके लिए समर स्कूल को तीन वर्गों में बांटा गया है। रजिस्ट्रेशन व संबंधित जानकारी के लिए 9351205523 पर संपर्क किया जा सकता है।
बेस्ट स्टूडेंट होंगे सम्मानित
समर स्कूल में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। कोर्सवार श्रेष्ठ रहने वाले बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड के हकदार होंगे।
पुरस्कार
समर स्कूल में दो कोर्स करने वाले प्रतिभागियों को राजस्थान पत्रिका इयर बुक व एक रिस्ट वाच दी जाएगी। वहीं तीन कोर्स पर इन दोनों के साथ सांवरियो शर्बत भी उपहार में दिया जाएगा।
सहयोगी
राईट स्टेप डवलपर्स गु्रप, राजाराम धारणिया ऑटोमोबाईल्स, द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेकेट्ररी ऑफ इंडिया, सांवरिया, एन.एन. आर.एस.वी. स्कूल, होटल वृंदावन रिजेंसी, वेबसोल कम्प्यूटर।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
