12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राज्यपाल एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को आएंगे बीकानेर

राज्यपाल के दौरे के मद्देनजर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि एवं पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।

less than 1 minute read
Google source verification

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बीकानेर आएंगे। राज्यपाल बागड़े मंगलवार शाम 4:30 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा 4:35 बजे रवींद्र रंगमंच के लिए रवाना होंगे। राज्यपाल शाम 4:55 बजे रवींद्र रंगमंच पहुंचेंगे तथा यहां राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। राज्यपाल यहां से शाम 6:20 बजे नाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। जहां से शाम 6:45 बजे हवाई मार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्यपाल के दौरे के मद्देनजर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि एवं पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के बीकानेर प्रवास के दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें।

उन्होंने राज्यपाल प्रवास के मद्देनजर अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपते हुए निर्देशित किया कि इनमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। बैठक में नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, नगर विकास न्यास सचिव अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

संभावित रूट मार्ग का किया निरीक्षण
राज्यपाल दौरे के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों के साथ जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि एवं पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने संभावित रूट मार्ग तथा रवींद्र रंगमंच में कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने प्रतिभागियों के प्रवेश, निकास, बैठक, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, डायस प्लान, प्रस्तावित मिनट टू मिनट कार्यक्रम आदि की तैयारियों के बारे में जाना।