26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के बाद भागे दूल्हे को 16 दिन बाद पुलिस ने ढूंढ निकला

bikaner news: पूनमचंद सोनी के बेटे परमेश्वर (22) की 30 जनवरी को शादी हुई थी। उसकी एक फरवरी को जेल रोड स्थित पंचायत भवन में रिसेप्शन पार्टी होनी थी। शाम पांच-छह बजे दूल्हा परमेश्वर गायब हो गया। पुलिस उज्जैन से पकड़कर लाई बीकानेर।

less than 1 minute read
Google source verification
शादी के बाद भागे दूल्हे को 16 दिन बाद पुलिस ने ढूंढ निकला

शादी के बाद भागे दूल्हे को 16 दिन बाद पुलिस ने ढूंढ निकला

बीकानेर. शादी के रिसेप्शन से पहले अचानक गायब हुए दूल्हे को आखिरकार कोतवाली पुलिस ने 16 दिन बाद ढूंढ़ निकाला। पुलिस टीम को वह उज्जैन में मिला। पुलिस सोमवार को उसे बीकानेर लेकर आई और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। दूल्हे के मिलने पर परिजनों के चेहरे खिल उठे।

कोतवाली थानाधिकारी नवनीत पालीवाल ने बताया कि पूनमचंद सोनी के बेटे परमेश्वर (22) की 30 जनवरी को शादी हुई थी। उसकी एक फरवरी को जेल रोड स्थित पंचायत भवन में रिसेप्शन पार्टी होनी थी। शाम पांच-छह बजे दूल्हा परमेश्वर गायब हो गया। इससे सबके चेहरों पर मायूसी छा गई।

सिम से लोकेशन हुई ट्रेस
परमेश्वर अपने साथ 15 हजार रुपए लेकर गया था। उसने पहले मोबाइल के लिए बीएसएनएल की नई सिम खरीदी। वह मोबाइल को कभी ऑन तो कभी ऑफ कर देता था। पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस करती रही और कांस्टेबल रामनिवास को उसके पीछे लगा दिया। परमेश्वर बीकानेर से उदयपुर गया, वहां दो दिन ठहरने के बाद इंदौर चला गया। इसके बाद वह उज्जैन पहुंचा। वहां वह महाबलेश्वर मंदिर के पास किसी हॉस्टल में पेइंग गेस्ट के रूप में रहने लगा। कांस्टेबल रामनिवास उसके पीछे लगा रहा और रविवार को उसे पकड़ लिया।