20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कठिन हो रही है तीर्थनगरी हरिद्वार की यात्रा, किसानों के आंदोलन ने बाधित किया रास्ता

यात्रियों को भटिंडा के बाद निजी गाड़ी या फिर बसों के माध्यम से मजबूरन सफर करना पड़ रहा है। जबकि बीकानेर से हरिद्वार जाने वाली एक अन्य ट्रेन रोजाना नहीं है। उसमें प्रतीक्षा सूची भी काफी लंबी रह रही है।

2 min read
Google source verification

बीकानेरवासियों के लिए तीर्थस्थल हरिद्वार फिलहाल बेहद दूर नजर आ रहा है। वजह ट्रेनों की स्थिति है। उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल के शंभू स्टेशन पर किसान आंदोलन चल रहा है। इसके चलते मंडल से होकर गुजरने वाली और यहां से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। कुछ ट्रेनें रद्द भी हो रही हैं। तो कुछ परिवर्तित मार्ग से होकर जा रही हैं। इस वजह से बाड़मेर से ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन भी भटिंडा तक ही संचालित हो पा रही है। यात्रियों को भटिंडा के बाद निजी गाड़ी या फिर बसों के माध्यम से मजबूरन सफर करना पड़ रहा है। जबकि बीकानेर से हरिद्वार जाने वाली एक अन्य ट्रेन रोजाना नहीं है। उसमें प्रतीक्षा सूची भी काफी लंबी रह रही है। हालात को देखते हुए कई लोगों ने या तो कार्यक्रम रद कर दिया है या फिर कुछ दिन तक के लिए स्थगित कर दिया है।

ट्रेन के यह हाल...रोडवेज की महज एक बस

बीकानेर से हरिद्वार तक सप्ताह में तीन दिन तक संचालित होने वाली ट्रेन में भी वेटिंग चल रही है। इस दौरान 8 मई को शयनयान श्रेणी में 71 तथा थर्ड एसी में 33 वेटिंग, 10 मई को शयनयान श्रेणी में 91 तथा थर्ड एसी में 37 तथा 13 मई को शयनयान श्रेणी में 54 व थर्ड एसी में 37 वेटिंग चल रही है। लोग अब बार-बार पीएनआर स्टेटस चेक कर रहे हैं, तो कुछ लोग तत्काल खुलने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं रोडवेज की फलौदी से हरिद्वार वाया बीकानेर बस का ही संचालन हो रहा है।

10 मई तक रहेगा प्रभावित

किसान आंदोलन के कारण गाड़ी संख्या 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर 10 मई तक ऋषिकेश से प्रस्थान कर बठिंडा से संचालित की जाएगी। वहीं गाड़ी संख्या 14888 बाड़मेर-ऋषिकेश 9 मई तक बाड़मेर से प्रस्थान कर बठिंडा तक संचालित होगी। बीकानेर मंडल की ही 14815 श्रीगंगानगर-ऋषिकेश तथा गाड़ी संख्या 14816 ऋषिकेश-श्रीगंगानगर 10 मई तक रद्द रहेगी।

इस बार बुकिंग अधिक

निजी बस ऑपरेटर जतिन सहल का कहना है कि बीकानेर से हरिद्वार के लिए चार से पांच बसें संचालित होती हैं। आम दिनों में बसों में बुकिंग रहती है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से एडवांस बुकिंग चल रही है तथा यात्रीभार में भी बढ़ोतरी हुई है।