16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिपाही के साथ बदमाशों ने की मारपीट

गंगाशहर थाने में पदस्थापित एक सिपाही के साथ मारपीट करने एवं धमकाने का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
सिपाही के साथ बदमाशों ने की मारपीट

कोटगेट थाने में दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर. गंगाशहर थाने में पदस्थापित एक सिपाही के साथ मारपीट करने एवं धमकाने का मामला सामने आया है। कोटगेट पुलिस के अनुसार गंगाशहर थाने में पदस्थापित सिपाही नितेश कुमार पुत्र मुकेश कुमार धोबी परदेशियों की बगेची के पीछे रानीबाजार में रहता है।

सिपाही ने बताया कि रविवार रात करीब सवा 11 बजे वह संतरी पहरे के लिए रवाना होकर परचून की दुकान पर सामान लेने गया। तब वहां नितिन गौड़ खड़ा था। उसने धमकियां देनी शुरू की। प्रतिरोध करने पर उसने पुलिस महकमे को गालियां निकालते हुए मारपीट की। उसके साथी किशोरसिंह राजपूत ने पीछे से आकर हाथ पकड़ लिए। दोनों ने थाप-मुक्कों से मारा-पीटा। सिपाही ने बताया कि आरोपियों ने नशीला पदार्थ (एमडी) लाने के लिए रुपए मांगे। रुपए देने से मना करने पर और मारपीट की। जातिसूचक गालियां निकालीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोटगेट पुलिस के अनुसार मारपीट करने वाले दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं।