लूणकरनसर. बीकानेर के लूणकरनसर में दुलमेरा व सुरनाणा के बीच रेल गाड़ी से कटने से एक यात्री की मौत हो गयी। मृत यात्री की पहचान नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि रेलवे के पीलर 254 पर इस अज्ञात यात्री का शव मिला। मृतक की उम्र लगभग 35-40 साल लग रही है तथा देखने में पंजाबी सा लग है हालांकि मृतक यात्री के पास कोई दस्तावेज नही होने के कारण अभी पहचान नही हो पाई है। लूणकरणसर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को लूणकरनसर अस्पताल मोर्चरी रखवाया है।