18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरते दम तक साथ रहे दोनों दोस्त

कुंड की खुदाई करते समय मिट्ठी धंसी, दो श्रमिकों की मौतराजासर भाटियान गांव की घटना

2 min read
Google source verification
मरते दम तक साथ रहे दोनों दोस्त

मरते दम तक साथ रहे दोनों दोस्त

बीकानेर/छतरगढ़। छतरगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को घर में पानी के कुंड के लिए खुदाई करते समय मिट्टी धंस गई, जिससे दो श्रमिक मिट्टी में धंस गए। हादसे के बाद ग्रामीणों श्रमिकों को निकालने की मशक्कत की। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकलवाया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस शवों को स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया।


छतरगढ़ एसएचओ सुरेन्द्र कुमार बारुपाल ने बताया कि राजासर भाटियान गांव में महावीर जाट के घर पर पानी की कुंडी के लिए शुक्रवार को जमीन में खुदाई की जा रही थी। इसी दरम्यिान मिट्टी धंस गई, जिससे महावीर जाट (३५) पुत्र मदनलाल जाट एवं ओमप्रकाश आचार्य (३७) पुत्र शंकरराम आचार्य दब गए। पुलिस व ग्रामीणों ने करीब दो घंटे की मशक्कत से दोनों को बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया। शनिवार को पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

दोनों की पारिवारिक स्थिति ठीक-ठाक
राजासर भाटियान गांव में हुई घटना से पूरा गांव शोक डूबा हुआ है। मृतक महावीर व ओमप्रकाश दोनों पड़ोसी और दोस्त थे। दोनों सूख-दुख में एक-दूसरे के काम आते थे। महावीर के घर में पानी की समस्या से निबटने के लिए कुंड की खुदाई दोनों दोस्त कर रहे थे तभी यह हादसा हो गया। दोनों के घर में कमाने वाले ही चले। अब परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है।


संयोग ही अजीब
मृतक ओमप्रकाश व महावीर दोनों पक्के दोस्त थे। दोनों के दो-दो लड़के और एक-एक लड़कियां है। इन दोनों की दोस्ती की गांव के लोग तारिफ करते हैं। दोनों की मौत की खबर सुनकर गांव के लोग बेहद दुखी हुए। दोनों स्वभाव से सहज व मृदुभाषी थे।


घरों में नही जले चूल्हे
हादसे की सूचना मिलने पर शुक्रवार रात को गांव में शोक की लहर छा गई। कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले। ग्रामीणों दोनों के मृतकों के निवास पर एकत्रित हो गए। उन्होंने परिजनों को ढांढ़स बंधाया।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग