
चोरों ने दो घरों में लाखों के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ किया
लूणकरनसर. कालू कस्बे में चोरों ने शनिवार रात को अज्ञात चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात का अंजाम देते हुए लाखों की जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर लिया।
कालू थानाधिकारी सुरेश कुमार मील ने बताया कि शनिवार रात को कालू के वार्ड एक में सहजरासर रोड स्थित भोमाराम पुत्र मंगलूराम नाई के घर में अज्ञात चोरों ने प्रवेश किया। इस दौरान परिवार के लोग सो रहे थे। चोरों ने घर के कमरों में रखे संदूक उठाकर दूर ले गए तथा संदूक में रखे 2 लाख रुपए नगदी समेत लाखों के सोने-चांदी के जेवरात चुराकर ले गए। इसके बाद चोर संदूक, पीपे व अन्य सामान पटककर भाग गए। इसी प्रकार इसी मोहल्ले के चुन्नीलाल पुत्र जालूराम नैण के घर से चोरों ने संदूक व अन्य सामान उठाकर उनके घर में बने झोपड़ें में ले गए। इसके बाद चोर करीब 17 हजार की नगदी व सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया।
भोमाराम ने मोठ बेचकर रखे थे 2 लाख
कालू निवासी भोमाराम नाई ने अपनी मोठ की उपज बेचकर मिली करीब 2 लाख की राशि घर पर रखी थी। इस दौरान शनिवार रात को चोरों ने नगदी समेत घर की दो-तीन महिलाओं के सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया।
चोरों के नंगे पैरोंके निशान
पुलिस के शनिवार रात को कालू में हुई दो घरों में चोरी की वारदात में तीन चोरों के नंगे पैरों के निशान मिले है। पुलिस चोरों को पकडऩे में जुटी है। हालांकि पिछले कई दिनों से कालू थाना क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल है।
Published on:
24 Oct 2022 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
