15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : गंदे पानी से घिरे, घरों में कैद बाशिंदे, फिर टूटी बांध की पाल

बीकानेर. शहर में मंगलवार देर शाम हुई तेज बारिश के कारण वल्लभ गार्डन क्षेत्र में गंदे पानी को रोकने के लिए बनाया गया बांध फिर टूट गया। ओवरब्रिज के पास बने बांध की पाल टूटने से गंदा पानी खेतों से होता हुआ बजरंग विहार कॉलोनी के द्वितीय फेज और वल्लभ गार्डन के आवासीय क्षेत्रों तक पहुंच गया।

2 min read
Google source verification
Then the broken dam pal

Then the broken dam pal


बीकानेर. शहर में मंगलवार देर शाम हुई तेज बारिश के कारण वल्लभ गार्डन क्षेत्र में गंदे पानी को रोकने के लिए बनाया गया बांध फिर टूट गया। ओवरब्रिज के पास बने बांध की पाल टूटने से गंदा पानी खेतों से होता हुआ बजरंग विहार कॉलोनी के द्वितीय फेज और वल्लभ गार्डन के आवासीय क्षेत्रों तक पहुंच गया। इससे सड़कें जलमग्न हो गई। बजरंग विहार में बुधवार शाम तक दो दर्जन से अधिक मकान पानी से घिरे रहे और लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मकानों के चारों ओर पानी भरने से हादसे की आशंका बनी हुई है।

वल्लभ गार्डन क्षेत्र में नारायण आश्रम के पास एक जगह सड़क धंस गई। हालांकि नगर निगम ने मिट्टी डालकर पाल बांधने का काम को शुरू कर दिया है। बारिश के कारण पानी बढऩे से वल्लभ गार्डन क्षेत्र में करीब ७५ फीट तक बांध की पाल टूट गई है। इससे शहरी क्षेत्र से नालों और सीवरेज का गंदा पानी एक नहर का रूप लेते हुए आसपास के खेतों और आवासीय क्षेत्रों में पहुंच गया। शहर में पिछले माह हुई बारिश के दौरान भी यह बांध टूट गया था व गंदा पानी आवासीय क्षेत्रों में भर गया था। करीब एक सप्ताह बाद बांध सही हो पाया था।

घरों से बाहर आए लोग
बजरंग विहार कॉलोनी में अब भी पानी पहुंच रहा है। क्षेत्रवासी नितिन कुमार ने बताया कि मंगलवार को मध्यरात्रि बाद करीब एक बजे कॉलोनी में गंदा पानी आना शुरू हुआ था और कुछ ही देर में मकानों के चारों ओर भर गया। कई घरों के अन्दर तक पानी पहुंच गया। पानी के स्तर को बढ़ता लोग मकानों से बाहर आ गए। अधिक पानी से मकानों को नुकसानकी आशंका बनी हुई है। जिला प्रशासन और निगम प्रशासन पानी निकासी और पानी को रोकने के प्रति गंभीर नहीं है।

जल्द हो व्यवस्था
बजरंग विहार व वल्लभ गार्डन क्षेत्र में आ रहे गंदे पानी के कारण लोगों में रोष है। बजरंग विहार निवासियों ने प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी जताई। वहीं पार्षद आदर्श शर्मा ने क्षेत्र के लोगों से सम्पर्क कर समस्या जानी और कलक्टर व निगम आयुक्त को जानकारी दी। शर्मा ने बताया कि चारों ओर पानी भरा होने से मकानों को खतरा है। जल्द पानी निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए। नारायण आश्रम क्षेत्र निवासी गणेश राजपुरोहित ने बताया कि पानी से मकानों और सड़कों को नुकसान हुआ है। सड़कें धंस रही हैं और हादसा भी हो सकता है।

अधिकारी पहुंचे
निगम उपायुक्त आलोक चौधरी, एईएन मुकेश कुमार, राजस्व अधिकारी अशोक जाखड़ बुधवार देर शाम को बजरंग विहार कॉलोनी और पाल टूटने के स्थान पर पहुंचे व जानकारी ली। इस दौरान लोगों ने घरों के पानी से घिरने व मकानों को हो रहे नुकसान के बारे में बताया। अधिकारियों ने आयुक्त प्रदीप के गवांडे को क्षेत्र की समस्या को लेकर रिपोर्ट दी है।