18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आम हैं…पर निगहबान हैं ये आंखें

जिले के सरहदी इलाके यानी पाक से सटते गांवों में मादक पदार्थों की तस्करी और पाक से आने वाली अनचाही कॉल्स को रोकने के लिए जिला पुलिस ने नई पहल की है।

2 min read
Google source verification

जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इंटर बॉर्डर कॉर्डिनेशन मीटिंग लेती।


जयप्रकाश गहलोत/बीकानेर. जिले के सरहदी इलाके यानी पाक से सटते गांवों में मादक पदार्थों की तस्करी और पाक से आने वाली अनचाही कॉल्स को रोकने के लिए जिला पुलिस ने नई पहल की है। पुलिस ने बॉर्डर क्षेत्र के थानों के माध्यम से गांवों का सर्वे कर जागरूक नागरिकों को पुलिस से जोड़ने की कोशिश की है। फिलहाल, पुलिस ने सीमा के पास मौजूद गांवों के 52 नागरिकों को जोड़ा है। इससे पुलिस अपना सूचना तंत्र मजबूत करेगी। पुलिस, बीएसएफ, सीआईडी, आईबी एवं प्रशासनिक विभाग मिलकर पुलिस के इस काम में सहयोग करेंगे।

एसपी ने ली इंटर बॉर्डर कॉर्डिनेशन मीटिंग

जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इंटर बॉर्डर कॉर्डिनेशन मीटिंग ली, जिसमें बॉर्डर क्षेत्र के खाजूवाला, छतरगढ़, दंतौर के थानाधिकारी, आईबी, सीआईडी-सीबी जोन के अधिकारी, बीएसएफ एवं प्रशासनिक विभाग के अधिकारी शामिल हुए। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक गौतम ने कहा कि पाक की तरफ से मादक पदार्थों की तस्करी रुक नहीं रही है। सीमा पार के लोग भारतीय सीमा में रहने वालों को मोटा लालच देकर तस्करी करवा रहे हैं। ऐसे में इन पर अंकुश लगाने के लिए आमजन का सहयोग जरूरी है। आमजन के साथ-साथ सभी सुरक्षा एजेंसियों को मिलकर काम करना होगा।

पाक से आने वाली कॉल्स को ऐसे रोकेंगे

पाक से आने वाली फोन कॉल्स को रोकने के लिए बीएसएनएल के साथ-साथ निजी टेलीकॉम कंपनियों के अधिकारियों से पुलिस बात करेगी। टेलीकॉम कंपनियों से तकनीकी मदद लेगी। पाक से आने वाली कॉल्स को रिकॉर्ड किया जाएगा। इससे पता चल सकेगा कि यह कॉल्स किसके पास और क्यों की गई थी। इसके लिए बॉर्डर एरिया के थानों में तकनीकी व्यवस्थाओं व संसाधनों को बढ़ाया जाएगा। पाक से युवतियां कॉल्स कर युवाओं, सेना व पुलिस के जवानों को बरगला कर खुफिया व सुरक्षा संबंधी जानकारी हासिल कर रही हैं। इससे देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में इन पर अंकुश लगाना जरूरी है।

142 किमी पर पुलिस की निगरानी

बीकानेर का 142, श्रीगंगानगर का 90, व अनूपगढ़ जिले का 164 किलोमीटर क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से सटता है। इनमें पाकिस्तान के बहावलपुर का इलाका भी लगता है। बीते एक साल में बीकानेर रेंज के अनूपगढ़ जिले में 12, श्रीगंगानगर में 7 मामले पकड़ में आए हैं। हाल ही में अनूपगढ़ जिले में बॉर्डर पर चार किलो हेरोइन भी बरामद की गई।

ढाई साल के पुलिस आंकड़े

वर्ष 2022 : बीकानेर रेंज पुलिस ने 18715.566 किलोग्राम डोडा-पोस्त, 119.467 किग्रा गांजा, 76.827 किग्रा अफीम, 24.79 किग्रा हेरोइन, 2.472 किग्रा स्मैक, 5 लाख 15 हजार 837 नशीली टेबलेट, 132 ग्राम चरस, 148.98 ग्राम एमडीएमए, 54 लाख 25 हजार 530 रुपए नकद बरामद किए हैं।

- वर्ष 2023 : बीकानेर रेंज पुलिस ने 18657.618 किलोग्राम डोडा-पोस्त, 148.164 किग्रा गांजा, 75.279 किग्रा अफीम, 48.40 किग्रा हेरोइन, 2.348 किग्रा स्मैक, दो लाख 51 हजार 519 नशीली टेबलेट, 470.45 ग्राम एमडीएमए, 79 लाख 64 हजार 830 रुपए नकद बरामद किए हैं।

- वर्ष 2024 : बीकानेर रेंज पुलिस ने 8694.377 किलोग्राम डोडा-पोस्त, 77.233 किग्रा गांजा, 101.9 किग्रा अफीम, 15.523 किग्रा हेरोइन, 944 ग्राम स्मैक, 957.27 एमडी, 46 हजार 748 नशीली टेबलेट, 470.45 ग्राम एमडीएमए, 7 लाख 16 हजार 180 रुपए नकद बरामद किए हैं।