18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने कार्रवाई कर दो नकबजन को किया गिरफ्तार

मोमासर बास में पांच दिन पूर्व घर में घुसकर आभूषण चुराने वाले दो चोर को पुलिस ने वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
Thief arrested in Bikaner

Thief arrested in Bikaner

पुलिस ने कार्रवाई कर दो नकबजन को किया गिरफ्तार

श्रीडूंगरगढ़. यहां मोमासर बास में पांच दिन पूर्व घर में घुसकर आभूषण चुराने वाले दो चोर को पुलिस ने वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने बताया कि 16 जून को मोमासर बास के रामप्रताप नाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि अज्ञात चोर घर में घुस कर कमरे में रखी एक सूटकेस व संदूक चुरा कर ले गए। इसमें सोने व चांदी के आभूषण रखे थे।

पुलिस ने चोरी का सुराग लगाया तो पता चला कि शातिर नकबजन भागीरथ नायक निवासी सेरूणा व तुशान्त वासु उर्फ सूरज निवासी बज्जू को यहां देखा। इस पर सहायक उपनिरीक्षक पप्पूराम, हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार, विनोद कुमार, जगदीश कुमार व चालक जगदीश कुमार की टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। इस दौरान गुरुवार को दोनों आरोपियों को कार सहित बीकानेर के बीछवाल से गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें भागीरथ नायक के खिलाफ चूरू, हरियाणा आदि में नकबजन के बीस से अधिक प्रकरण दर्ज है। वह पुलिस थाना गंगाशहर का स्थायी वारंटी भी है। इसी प्रकार तुशान्त के खिलाफ नकबजनी, लूट के दस प्रकरण बीकानेर व श्रीगंगानगर में दर्ज है। थानाधिकारी ने बताया कि दोनों से नकबजनी की वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

सहभागिता से अपराध पर नियंत्रण
नापासर. मूंडसर गांव में गुरुवार शाम पुलिस और आमजन के बीच समन्वय के उद्देश्य को लेकर जनसहभागिता का कार्यक्रम जिला पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में एसपी गोदारा ने कहा कि आपसी सामंजस्य से ही कानून व शांति व्यवस्था बनाई जा सकती है। ग्रामीण छोटे-मोटे मामले आपसी समझाइश से हल करें। सोशल मीडिया के माध्यम से फैलने वाली अफवाहों पर ध्यान नही दें। कार्यक्रम में नापासर थानाधिकारी चंद्रभान ने कहा कि आमजन जागरूक रहकर पुलिस का सहयोग करे तो क्षेत्र में अपराध कम होगा। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि गोविन्दराम मूंड, चतराराम मूंड, उपसरपंच मानिकचंद, स्कूल प्राचार्य रामेश्वरलाल तथा ग्रामीण मौजूद थे।