
रात के अंधेरे में पिकअप से आए चोर, लोगों ने दौड़ाया तो तान दी पिस्तौल
बीकानेर. जिले में चोर इस कद बखौफ हो गए है कि पिकअप में सवार होकर गांव घुसकर कई घरों में एक साथ चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे है। हथियारों से लैस यह चोर गिरोह ग्रामीणों पर हथियार तानने से भी गुजरेज नहीं कर रहे है। पांचू थाना क्षेत्र के जयसिंहदेसर मगरा में मंगलवार की रात चोरों ने ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया। चोर गांव के तीन घरों में वारदात कर लाखों रुपए के जेवर व नकदी ले गए। चोरों ने चौथे घर में भी वारदात के लिए घुसे लेकिन मकान मालिक के जागने पर कैम्पर गाड़ी में सवार होकर भाग गए। ग्रामीणों ने इनका पीछा किया तो हथियारों का प्रदर्शन कर उन्हें डराया। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।दो थानों का जाब्ता पहुंचा गांव
पांचू थाना और गजनेर थाना पुलिस जाब्ते के साथ जयसिंहदेसर मगरा पहुंची। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए डॉग स्क्वॉयड को भी मौके पर बुलाया। बुधवार सुबह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक शर्मा गांव में पहुंचे और ग्रामीणों से वारदात की जानकारी ली। चोरों ने गांव के गुमानाराम खीचड़ के घर में घुसकर नकदी व जेवर चोरी किए। इसके बाद प्रेम, बुधराम व चेनाराम के बंद मकानों के ताले तोड़कर चोरी की। इसके बाद सहीराम खीचड़ के मकान की जाली तोडक़र अंदर घुसने का प्रयास किया। इसी बीच मकान मालिक जाग गया और शोर मचाने पर चोर भाग निकले। इसके बाद भांभू बास में चोरों ने गंगाविशन, राजेन्द्र और जगदीश के घरों को निशाना बनाया, जहां परिवार के लोगों को जाग आने से चोरी करने में कामयाब नहीं हो पाए।
गांव में बिना लाइट दौड़ी गाडि़या, पीछा किया तो तानी पिस्तौलग्रामीणों के मुताबिक गांव के गंगाबिशन के घर में चोर घुसे तो उनकी नींद खुल गई। गंगाबिशन ने बाहर आकर देखा कि दो गाडि़यां बिना हैडलाइट जलाए गांव में से तेजी से जा रही है। उसने अपनी गाड़ी से चोरों की गाड़ी का पीछा किया। तब चोरों ने पिस्तौल लहराया तो उसने गाड़ी रोक ली।
पारदी गैंग पर पुलिस को शकपुलिस को जिले में हो रही चोरी की वारदातों में पारदी गैंग पर शक है। पुलिस को आशंका है कि यह चोरों की वही गैंग है जो पिछले दिनों सफेद रंग की स्कॉर्पियों गाड़ी में श्रीकोलायत इलाके में डिटेन हुई थी। इसके बाद जिला पुलिस की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया। हथियारों से लैस चोर पारदी गिरोह के नकबजन है। जो बीकानेर में लूणकरणसर, गोपालसर समेत कोलायत इलाके में चोरी की वारदात कर चुके है।
पांचू थाने में मामला दर्ज
जयसिंहदेसर मगरा निवासी गुमानाराम बिश्नोई की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। परिवादी के घर से 62 हजार नकदी, सोने के बाजुबंध, दो रखड़ी, मंगलसूत्र, टड्डा, तीन सोने की मूर्तियां, दो जोड़ी झुमका, एक गले का हार, एक जोड़ी लूंग, सोने का मादलिया, चार जोड़ी पायजेब, एक जोड़ी बिछुड़ी, तीन अंगूठी चोरी होना बताया है। परिवादी के भाई प्रेमाराम व गांव के चेनाराम के घर से भी चोर जेवर चुरा ले गए।
Published on:
18 May 2023 02:54 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
